164 educational institutions are on the radar of the education department 164 शिक्षण संस्थान शिक्षा विभाग के रडार पर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News164 educational institutions are on the radar of the education department

164 शिक्षण संस्थान शिक्षा विभाग के रडार पर

धनबाद। धनबाद के 164 स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान इन दिनों स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के रडार पर हैं। राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 June 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on
164 शिक्षण संस्थान शिक्षा विभाग के रडार पर

धनबाद। धनबाद के 164 स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान इन दिनों स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के रडार पर हैं। राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी कारण जानने में जुटे हैं कि आखिर क्या कारण है कि स्कूलों में 50 या उससे अधिक छात्रों के नामांकन संख्या की कमी आई है। इन संस्थानों में सत्र-2022-23 की तुलना में सत्र-23-24 में 21,811 छात्र-छात्राओं का नामांकन कम हुआ है। 164 संस्थान समेत वैसे संस्थानों की सूची जारी कर दी गई है, जहां नामांकन में कमी आई है।
क्या है मामला: यू-डायस पोर्टल ने खुलासा किया है कि सत्र-22-23 की तुलना में सत्र-23-24 में धनबाद के 1531-कॉलेजों में कुल 38,338 कम नामांकन हुआ है। कम नामांकन को लेकर विभाग ने डीसी को पत्र जारी कर डीईओ व डीएसई से स्थलीय जांच करने को कहा है।

डीईओ, डीएसई व बीईईओ करेंगे जांच: डीईओ, डीएसई, बीईईओ, बीपीएम व बीपीओ इन संस्थानों में जाकर विद्यालयवार, छात्रवार आंकड़ों को पुन:सत्यापित करने में जुट गए हैं। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के बाद डीसी स्तर से नामांकन में गिरावट की समीक्षा होगी। राज्य मुख्यालय की ओर से 18 जून यानी मंगलवार तक ही रिपोर्ट मांगी गई थी। गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल 18 जून को ही खुले हैं। इस कारण रिपोर्ट भेजने में कुछ दिनों की विलंब की बात कही जा रही है।

अंगीभूत कॉलेजों में नहीं हुआ इंटर नामांकन: जानकारों का कहना है कि सात अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद है। इस कारण इन कॉलेजों के नामांकन आंकड़ों में कमी आई है। वहीं कई इंटर कॉलेजों में भी कम नामांकन की रिपोर्ट सामने आई है। 12 कॉलेजों के नाम सूची में हैं। जिले में सबसे अधिक धनबाद प्रखंड के 231 स्कूलों में 9159 कम नामांकन हुआ है।

महत्वपूर्ण जानकारी

- यू-डायस पोर्टल के अनुसार धनबाद में संचालित सभी प्रकार के कुल स्कूलों की संख्या 2445 है।

- धनबाद मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में 10,728 बच्चों की कमी आई है।

- आंकड़ा त्रुटिपूर्ण या अपूर्ण है तो वैसे स्कूलों को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।