Summer Sanskrit Conversation Camp and Classical Music Workshop in Deoghar from May 20 to June 10 2025 20 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन संस्कृत संभाषण शिविर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSummer Sanskrit Conversation Camp and Classical Music Workshop in Deoghar from May 20 to June 10 2025

20 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन संस्कृत संभाषण शिविर

देवघर के श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में 20 मई से 10 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन संस्कृत संभाषण शिविर और संगीत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में संस्कृत व्याकरण, वार्तालाप और शास्त्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
20 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन संस्कृत संभाषण शिविर

देवघर, प्रतिनिधि। लक्ष्मीपुर चौक देवघर के निकट श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में संस्कृत का प्रचार-प्रसार के लिए श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय ग्रीष्मकालीन संस्कृत संभाषण शिविर के साथ शास्त्रीय संगीत द्वारा देवघर की धरा को अनुरंजित करने के लिए संगीत कार्यशाला का आयोजन 20 मई से 10 जून 2025 तक किया जाएगा। इस कार्यशाला में संस्कृत व्याकरण के साथ- साथ संस्कृत वार्तालाप की सुगम प्रक्रिया को आधुनिकीकरण के साथ तथा शास्त्रीय संगीत की सुंदर विधा का परिचय विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। संगीत कार्यशाला अपराह्न 3 से 4 बजे तक होगा और शाम 4 बजे से 6 बजे तक संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित की जाएगी।

इस शिविर में संगीत कार्यशाला सह संचालक सौरभ पंडित और अंशु झा रहेंगे। जबकि शिविर संचालक में पंकज कुमार झा (नव्यव्याकरणाचार्य उत्तराखंड सरकार से सम्मानित), पूजा झा (एमए संस्कृत दिल्ली विश्वविद्यालय शोधकर्त्री गुजरात), राजीव शंकर (संस्कृत शिक्षक श्रीश्री मोहनानंद उच्च विद्यालय तपोवन) रहेंगे। आयोजन स्थल श्री वैद्यनाथ पुस्तकालय लक्ष्मीपुर चौक देवघर है और शिविर में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।