Hindi Newsविदेश न्यूज़WHO Says China Has More Covid Origin Data - International news in Hindi

कोरोना की उत्पत्ति से जुड़ी कई जानकारियां दबा बैठा है चीन, WHO ने दी वार्निंग

जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने कहा है कि चीन के पास अभी भी कोरोना की उत्पत्ति से जुड़ी कई जानकारियां हैं, जिसे उसने अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, जेनेवाFri, 7 April 2023 10:16 AM
share Share
Follow Us on

दुनिया के कई देश चीन को कोरोना महामारी की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार मानते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना को चाइनीज वायरस बुलाते हैं। कोरोना पर लगातार झूठ बोल रहे चीन की पोल एक बार फिर दुनिया के सामने खुली है। जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने कहा है कि चीन के पास अभी भी कोरोना की उत्पत्ति से जुड़ी कई जानकारियां हैं, जिसे उसने अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है। ये वे डेटा हैं जो कोरोना की उत्पत्ति पर प्रकाश डाल सकता है। इसलिए हमने चीन से कोरोना को लेकर कई जानकारियां मांगी है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा कि यह निश्चित है कि चीन के पास कहीं अधिक डेटा है जो कोविड की उत्पत्ति पर प्रकाश डाल सकता है। हमने बीजिंग से मांग की है कि वह तुरंत सभी प्रासंगिक जानकारी साझा करे। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, "चीन के पास जो जानकारी है, उसकी पूरी पहुंच के बिना कोरोना की उत्पत्ति की गुत्थी नहीं सुलझ सकती है।"

चीन से कब तक मिलेगा डेटा
उन्होंने कहा, "डब्ल्यूएचओ की स्थिति यह है कि अभी हम लाचार है, जब तक चीन हमे डेटा उपलब्ध न करा दे। इसलिए हम चीन से इस पर सहयोग करने के लिए कह रहे हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर बीजिंग डेटा प्रदान करता है "हमें पता चल जाएगा कि आखिर क्या हुआ था या यह कैसे शुरू हुआ"?

गौरतलब है कि कोविड -19 के पहली बार सामने आने के तीन साल से अधिक समय बाद भी इस बात को लेकर बहस चल रही है कि इस महामारी की उत्पत्ति कैसे हुई? हालांकि कोरोना की उत्पत्ति को लेकर वैज्ञानिकों में मतभेद है। एक धड़ा कहता है कि यह वायरस जानवर से इंसानों में फैला जबकि, दूसरा वर्ग मानता है कि चीन की वुहान स्थित लैब में वायरस लीक होने से यह बीमारी दुनिया में फैली। हालांकि इन दावों पर चीन ने इनकार किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें