Hindi Newsविदेश न्यूज़new orleans car attack fbi investigating matter as act of terrorism Shamsud Din Jabbar

FBI टेरर एंगल से कर रही है जांच, 15 को मारने वाले शमसुद्दीन जब्बार की कार में मिला ISIS का झंडा

  • FBI ने जानकारी दी है कि कार सवार की पहचान 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। वह अमेरिका के ही टेक्सास का रहने वाला था। फिलहाल, इस हादसे की पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले में मरने वालों की संख्या 15 पर पहुंच गई है। खास बात है कि FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन इसे आतंकवादी हमला मानकर जांच कर रही है। साथ ही मौके से आतंकवादी संगठन से जुड़ी कुछ चीजें भी बरामद हुई है। भीड़ को कार से रौंदने वाले को पुलिस ने मौके पर ही ढेर कर दिया था। फिलहाल, जांच जारी है।

FBI ने जानकारी दी है कि कार सवार की पहचान 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। वह अमेरिका के ही टेक्सास का रहने वाला था। फिलहाल, इस हादसे की पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। FBI ने बताया है कि जब्बार फोर्ड का पिकअप ट्रक चला रहा था, जो किराए का हो सकता है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि उसके पास वाहन कैसे पहुंचा।

मौके पर क्या मिला

एजेंसी ने बताया है कि वाहन में ISIS का झंडा भी मिला है। ऐसे में यह भी जांच की जा रही है कि उसके आतंकवादी संगठनों से तार जुड़े हैं या नहीं। FBI की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जब्बार के वाहन से हथियारों और संभावित IED मिले हैं। FBI ने कहा, '...हम इसे एक्ट ऑफ टैरेरिज्म के तौर पर जांच कर रहे हैं और उसके सभी संभावित सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।'

FBI अधिकारी एल्थिया डंकन ने कहा, 'इसलिए हमें लोगों की मदद की जरूरत है। हम लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या किसी ने बीते 72 घंटों में शमसुद्दीन जब्बार से बात की थी क्या।' अधिकारियों ने यह भी बताया है कि पूर्व में जब्बार अमेरिकी सेना में भी सेवाएं दे चुका है।

ये भी पढ़ें:कौन है 15 लोगों को रौंदने वाला शमसुद्दीन जब्बार, कार में मिला ISIS का झंडा
ये भी पढ़ें:ये 5 राज्य हो जाएं तैयार, आज हैं कोल्ड डे के आसार; इस हफ्ते पड़ेगी कितनी ठंड

हमला

बुधवार को शहर के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के लगभग 3.15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चालक मारा गया। कानून प्रवर्तन से जुड़े एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जांचकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद एक हैंडगन और एक एआर-शैली की राइफल बरामद हुई है।

एफबीआई ने बताया कि वाहन में संभावित विस्फोटक उपकरण पाया गया तथा जांचकर्ता संभावित विस्फोटक उपकरणों की तलाश में फ्रेंच क्वार्टर की तलाशी ले रहे हैं। यह घटना शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों के एकत्र होने की उम्मीद थी।

न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे 'आतंकी हमला' करार दिया। पुलिस आयुक्त ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि चालक 'नरसंहार करने और तबाही मचाने पर तुला हुआ था।' उन्होंने कहा, 'यह जानबूझकर किया गया कृत्य था। यह आदमी जितने लोगों को कुचल सकता था, कुचलने की कोशिश कर रहा था।'

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन के रुकते ही चालक बाहर आया और उसने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में दो अधिकारी घायल हो गए, जिनकी हालत स्थिर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें