Weather Changes in Purnea Farmers Concerned Over Rain Forecast and Temperature Fluctuations 19 मई तक लगातार बूंदाबांदी के आसार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsWeather Changes in Purnea Farmers Concerned Over Rain Forecast and Temperature Fluctuations

19 मई तक लगातार बूंदाबांदी के आसार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली हवा और टर्फ लाइन के कारण पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल का

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
19 मई तक लगातार बूंदाबांदी के आसार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली हवा और टर्फ लाइन के कारण पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल का मौसम बदल गया है। हिमालय की तराई के क्षेत्र में कुछ स्थान पर वर्षा हो रही है। पूर्णिया जिला में बूंदाबांदी और बादल के आसार लगातार बने हुए हैं। पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। इसी कारण मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस पर आकर अटक गया। 24 घंटे पहले भी तापमान का यही पारा था। बताया जा रहा है कि बुधवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। बारिश की संभावना नगण्य है, और मौसम गर्म बना रहेगा।

धूल भरी हवाएं भी वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं। मौसम में अचानक बदलाव को लेकर अधिकांश मक्का एवं मूंग किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अभी भी बड़े पैमाने पर मक्का की तैयारी चल रही है तो मूंग भी फलन पर आ गया है। अगर वर्ष के रूप में हल्की बूंदाबांदी भी होती है तो मक्का के किसानों को मक्का सुखाने में काफी परेशानी होगी और मूंग की फूल झड़ जाएंगे। स्वाभाविक है जब मूंग की फसल में फूल ही नहीं रहेंगे तो फलन प्रभावित होकर रह जाएगा। किसानों को मौसम में बदलाव को लेकर काफी चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आम लोगों के लिए सलाह दी है कि जब आसमान में बादल गरजने लगे तो उसे समय सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और भूल कर भी पेड़ के नीचे आश्रय न लें। ऐसी स्थिति में आकाशीय बिजली और वज्रपात भी हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।