कौन है 15 लोगों को रौंदने वाला शमसुद्दीन जब्बार, कार में मिला ISIS का झंडा
- फरवरी 2009 से लेकर जनवरी 2010 तक उसे अफगानिस्तान में नियुक्त किया गया था। खबर है कि वह स्टाफ सार्जेंट की रैंक से रिटायर हुआ है।
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले में अब आतंकवादी एंगल से जांच की जा रही है। इस घटना में अमेरिका सेना में सेवाएं दे चुके एक शख्स शमसुद्दीन जब्बार का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल, जब्बार के आंतकवादी संगठनों से तार जुड़े होने की भी जांच जारी है। FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को आशंका है कि इस घटना के जिम्मेदार और लोग भी हो सकते हैं।
कौन है शमसुद्दीन जब्बार
FBI ने कार सवार की पहचान 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में की है। कहा जा रहा है कि वह टेक्सास का रहने वाला था और रियल एस्टेट एजेंट था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब्बार साल 2007 से लेकर 2015 के बीच जब्बार ने ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट और IT स्पेशलिस्ट के तौर पर अमेरिकी सेना में सेवाएं दी थीं। इसके बाद वह 2020 तक सेना में रहा।
फरवरी 2009 से लेकर जनवरी 2010 तक उसे अफगानिस्तान में नियुक्त किया गया था। खबर है कि वह स्टाफ सार्जेंट की रैंक से रिटायर हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब्बार पर साल 2002 में चोरी और और 2005 में अवैध लाइसेंस का इस्तेमाल करने जैसे मामूली केस दर्ज हुए थे। उसकी दो बार शादी हो चुकी है और साल 2022 में दूसरी शादी से भी तलाक हो चुका है।
खबर है कि उसने पत्नी के वकील को भेजे एक ईमेल में आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया था। कथित तौर पर उसने लिखा था कि वह घर का भुगतान नहीं कर पा रहा है। साथ ही जानकारी दी थी कि कंपनी को बीते साल 28 हजार डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था।
घटना
एफबीआई ने बताया कि बुधवार को शहर के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के लगभग 3.15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चालक मारा गया। जांचकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद एक हैंडगन और एक एआर-शैली की राइफल बरामद हुई है। एफबीआई ने बताया कि वाहन में संभावित विस्फोटक उपकरण पाया गया तथा जांचकर्ता संभावित विस्फोटक उपकरणों की तलाश में फ्रेंच क्वार्टर की तलाशी ले रहे हैं। खबर है कि कार से ISIS का झंडा भी मिला है।
इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।