शादी टूटने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
Mohoba News - घटना से परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने पंचनामा भरकर कराया पोस्टमार्टम

महोबा, संवाददाता। शादी टूटने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।युवक की शादी पांच मई तो होनी थी मगर लेनदेन के विवाद में शादी टूट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मुख्यालय कोतवाली के गांव बनियातला निवासी 24 वर्षीय संदीप अहिरवार पुत्र देवीदीन उर्फ मेवालाल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मृतक के मामा बरातपहाड़ी निवासी दयाराम ने बताया कि भांजे का विवाह मप्र के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना के गांव कटहरा में तय हुई थी।
4 मई को तिलक होने के बाद लड़की पक्ष से लेन देन को लेकर विवाद हो गया। बाद में रिश्तेदारों ने बैठकर मामला शांत करा दिया मगर लड़की पक्ष शादी के लिए तैयार न हुआ। बरात के एक दिन पूर्व शादी टूट गई। दोनों पक्षों के रिश्तेदार एकत्र हो गए। बारात की सभी तैयारियां हो गई मगर शादी न होने से भांजा परेशान रहता था। सोमवार को वह कमरा में चला गया। काफी देर तक जब कोई सुराग न लगा तो गेट बजाया तो कोई आहट न मिली बाद में गेट तो तोड़ा तो शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का बताया जा रहा है। बड़े भाई का नाम संजू और छोटे का नाम हिमांशु बताया जा रहा है। घर में बहू लाने की तैयारी कर रहे परिजन युवक की अर्थी उठने से रो रोकर बदहाल हो रहे है। युवक की मौत के बाद परिजन रो रोकर बेहाल हो रहे है। पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिली तो जांच करा कार्रवाई अमल में लाने का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।