Inspiring Orientation Session for IIT-JEE and NEET Aspirants by Top Career Counselor वीवीसीपी में आईआईटी-जेईई एवं नीट अभ्यर्थियों के लिए ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsInspiring Orientation Session for IIT-JEE and NEET Aspirants by Top Career Counselor

वीवीसीपी में आईआईटी-जेईई एवं नीट अभ्यर्थियों के लिए ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन

वीवीसीपी में आईआईटी-जेईई एवं नीट अभ्यर्थियों के लिए ओरिएंटेशन सत्र का आयोजनवीवीसीपी में आईआईटी-जेईई एवं नीट अभ्यर्थियों के लिए ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
वीवीसीपी में आईआईटी-जेईई एवं नीट अभ्यर्थियों के लिए ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन

पूर्णिया। विद्या विहार करियर प्लस (वीवीसीपी) में भारत के शीर्ष 10 करियर काउंसलरों में शामिल विकास कुमार ने सत्र 2025-27 के आईआईटी-जेईई एवं नीट अभ्यर्थियों के लिए एक प्रेरणादायक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के साथ गोल सेटिंग सेशन आयोजित किया, जिसमें अभ्यर्थियों ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति संकल्प और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। सत्र के दौरान विकास कुमार ने छात्रों को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और सतत प्रयास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही दिशा में निरंतर मेहनत से कोई भी छात्र अपनी मंज़िल तक पहुँच सकता है। कार्यक्रम में वीवीसीपी के निदेशक प्रशांत शंकर भी उपस्थित रहे।

उन्होंने छात्रों को सफलता के मार्ग में ऐसे प्रेरक सत्रों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि संस्था हमेशा छात्रों को उच्चतम मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर है। ओरिएंटेशन सत्र के अंत में छात्रों ने जोश और आत्मविश्वास के साथ आगामी तैयारी में जुटने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।