जलालाबद में सड़कों का निर्माण शुरू
Shamli News - जलालाबाद में आदर्श नगर योजना के तहत वार्ड 12 में मंगलवार को दो बड़ी सड़कों का शिलान्यास किया गया। चेयरमैन जहीर मलिक ने सभासद राकेश शर्मा के प्रयास से फावड़े से ईट खोदकर कार्य की शुरुआत की। इस मौके पर...

कस्बे मे आदर्श नगर योजना के अर्न्तगत सडको का जाल बिछाया जा रहा है । वार्ड 12 मे दो बडी सडकों का मंगलवार को चेयरर्मन ववार्ड सभासद द्वारा शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत जलालाबाद मे विकास कार्यो को गति देने के लिए आदर्श योजना मे करोडो रूपये की लागत से प्रत्येक वाड्र मे सडको का जाल बिछाया जा रहा है मंगलवार को वार्ड 12 मे सभासद राकेश शर्मा के प्रयास से बन रही दो बडी सडको का शिलान्यास फावडे से ईट खोदकर चेयरमैन जहीर मलिक द्वारा किया गया इस दौरान सभासद राकेश शर्मा व वार्ड के जिम्मदार लोगो ने चेरमैन का आभार प्रकट किया।
इस दौरान वार्ड 2 के सभासद प्रतिनिधि सुनहरा सिंह, वार्ड 3 के सभासद इशाक सैफी, समाजसेवी नसीम राही आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।