दसवीं में धैर्य और 12 वीं में गुरनीत कोर स्कूल टॉपर
Shamli News - मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हुआ। कमालपुर के स्कॉलर प्राईड वर्ल्ड स्कूल के धैर्यराज रंधावा ने 10वीं में 98% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। 12वीं की छात्रा...

मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजस्ट घोषित हुआ। जिसमें कमालपुर के स्कॉलर प्राईड वर्ल्ड स्कूल के दसवीं के छात्र धैर्यराज रंधावा ने स्कूल टॉप किया और जिले मे तीसरे स्थान पर रहा। 12 वीं की छात्रा गुरनीत कौर ने स्कूल टॉप कर परचम लहराया। जिसका जिले मे तीसरे स्थान पर रही। चौसाना के कमालपुर स्थित स्कॉलर प्राईड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा तो वही मेधावी छात्रो ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये स्कूल व क्षैत्र का नाम रोशन किया। दसवीं कक्षा के छात्र धैर्यराज रंधावा ने स्कूल मे प्रथम स्थान हासिल करते हुये 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वही धैर्यराज का प्रदर्शन यही नही रूका,उनका जिले मे तीसरा स्थान भी रहा।वही दूसरी ओर स्कूल के छात्र रिहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल मे दूसरा स्थान प्राप्त किया,विंदयासनी 89 प्रतिशत,वंशिका 88 प्रतिशत,आशिष राठी 84 प्रतिशत,आदित्या 83 प्रतिशत,अशदीप कौर 82 प्रतिशत व अनस ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके अलावा बाहरवीं कक्षा की छात्रा गुरनीत कौर ने स्कूल मे सबसे अधिक अंक प्राप्त करते हुये अपनी प्रतिभा दिखाई। गुरनीत कौर ने स्कूल मे सबसे अधिक 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिसका जिले मे तीसरा स्थान रहा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के अक्षय ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान प्राप्त किया,वही छाया ने 89 प्रतिशत,काजल ने 85 प्रतिशत,सतविन्द्र व युवराज ने 81 प्रतिशत व अनस ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधक अमित निर्वाल ने छात्रों को परीक्षाफल की बधाई दी और छात्रो को जीवन मे आगे बढने का मूलमंत्र दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।