सरकारी नौकरी, 4 करोड़ रुपये या प्लॉट, विनेश फोगाट को सरकार के 3 ऑफर; क्या चुनेंगी कांग्रेस विधायक?
- जुलाना (जींद) से कांग्रेस विधायक फोगाट ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

हरियाणा सरकार ने मशहूर पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को अपनी खेल नीति के तहत तीन विकल्प चुनने को दिए हैं। भाजपा शासित राज्य सरकार ने विनेश से कहा है कि वह या तो 4 करोड़ रुपये की नकद राशि, ग्रुप ए की सरकारी नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के तहत एक प्लॉट में से किसी एक विकल्प को स्वीकार करें।
जुलाना (जींद) से कांग्रेस विधायक फोगाट ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सीएम सैनी ने कहा, "चूंकि विनेश फोगाट अब एक विधायक हैं, इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि वे खुद तय करें कि वे कौन सा लाभ लेना चाहती हैं।" उन्होंने बताया कि ये लाभ राज्य सरकार की खेल नीति के तहत रजत पदक विजेताओं के समकक्ष खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।
सीएम ने यह भी कहा कि "विनेश फोगाट ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था। आज की कैबिनेट बैठक में इसे एक विशेष मामला मानते हुए खेल नीति के तहत लाभ देने पर विचार किया गया।" गौरतलब है कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से एक प्रक्रियागत निर्णय के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उस समय मुख्यमंत्री सैनी ने ट्वीट कर कहा था कि वे हरियाणा की शान विनेश फोगाट के सम्मान को कम नहीं होने देंगे।
वहीं विनेश फोगाट की बात करें तो वे अब कुश्ती से संन्यास ले चुकी हैं और राजनीति में कदम रख चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, वह अपने परिवार और समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेंगी। विनेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत हासिल की थी और वह महिलाओं के मुद्दों और खेल सुधारों के लिए अपनी आवाज बुलंद करती रही हैं। विनेश का मामला खास इसलिए भी है, क्योंकि ओलंपिक फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उनकी अयोग्यता ने देशभर में चर्चा छेड़ दी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विनेश इन तीन विकल्पों में से कौन सा रास्ता चुनती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।