MP Weather News Hindi Relief from rain in more than 30 districts of Madhya Pradesh IMD issues big alert on weather MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में बारिश से राहत, IMD का मौसम पर पर बड़ा अलर्ट, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather News Hindi Relief from rain in more than 30 districts of Madhya Pradesh IMD issues big alert on weather

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में बारिश से राहत, IMD का मौसम पर पर बड़ा अलर्ट

एमपी की राजधानी भोपाल, सहित अन्य शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी होगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। जबकि, एमपी के अन्य जिलों में हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान में इजाफा होने के साथ ही लू भी चलेगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 17 May 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में बारिश से राहत, IMD का मौसम पर पर बड़ा अलर्ट

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मध्यप्रदेश में 17 मई से आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। एमपी के कुछ शहरों में आंधी के साथ बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी तो दूसरी, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हीट वेव और चढ़ता तापमान लोगों का जमकर पसीना निकालेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो लोगों को तपती गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। एमपी की राजधानी भोपाल, सहित अन्य शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी होगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। जबकि, एमपी के अन्य जिलों में हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में तापमान में इजाफा होने के साथ ही लू भी चलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात माने तो 17 मई से अगले दो से तीन दिनों तक इंदौर, उज्जैन समेत करीी 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश होने से दिन और रात के तापमान में कमी आएगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

आईएमडी के लेटस्ट अपडेट की बात मानें तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, मंदसौर,उज्जैन, बड़वानी, ग्वालियर, छतरपुर, इंदौर, बैतूल, नरसिंहपुर, खरगोन, जबलपुर, निवाड़ी, सिवनी, बुरहानपुर, अशोकनगर, बालाघाट, भिंड, मुरैना, रतलाम,टीकमगढ़, शिवपुरी, दमोह, सिंगरौली, राजगढ़, दतिया, नीमच, विदिशा, सागर, देवास, नर्मदापुरम, हरदा आदि शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदियों के किनारे रह रहे लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान वे सतर्क रहें। नदियों के असमान्य तौर से जलस्तर बढ़ने से वह तुरंत ही सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को संपर्क करें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|