Gensol Engineering Limited CFO resigned Share price falls from 2392 rupee to 63 rupee चर्चित कंपनी में हुआ तीसरा बड़ा इस्तीफा, ₹2392 का शेयर ₹63 पर आया, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Limited CFO resigned Share price falls from 2392 rupee to 63 rupee

चर्चित कंपनी में हुआ तीसरा बड़ा इस्तीफा, ₹2392 का शेयर ₹63 पर आया

Gensol Engineering Limited Share price: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जबिरमेंहदी आगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पद तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया है। इस इस्तीफे की वजह चल रही रेगुलेटरी की जांच और कंपनी के अंदर अस्थिरता को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
चर्चित कंपनी में हुआ तीसरा बड़ा इस्तीफा, ₹2392 का शेयर ₹63 पर आया

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जबिरमेंहदी आगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पद तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया है। इस इस्तीफे की वजह चल रही रेगुलेटरी की जांच और कंपनी के अंदर अस्थिरता को माना जा रहा है। बता दें, इससे पहले जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी ने इस्तीफा दे दिया था। कंपनी इस समय वित्तीय हेर-फेर की वजह से जांच के दायरे में है। इस स्टॉक की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट बहुत जल्द, 1 साल में 79% चढ़ा शेयर

इस्तीफे में क्या कुछ लिखा है?

अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए आगा ने इशारा किया है कि कई संस्थाओं की तरफ से चल रही है जांच और सीनियर मैनेजमेंट के इस्तीफे के बाद कंपनी में चल रहे उथल-पुथल को इंगित किया है। सीएफओ ने कंपनी के इंटरनल डाटा को लेकर भी कई प्रश्न उठाए हैं। उनका कहना है कि डाटा बहुत ज्यादा अव्यवस्थित है। जिसकी वजह से रेगुलेटरी का जवाब देना संभव नहीं हो पा रहा है। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जबिरमेंहदी आगा ने 16 मई को अपना इस्तीफा कंपनी को सौंप दिया था। वहीं, कंपनी ने एक्सचेंज को इसकी जानकारी 17 मई को दिया है।

जेनसोल इंजीनियरिंग में इस्तीफा के बाद अब टॉप मैनेजमेंट में कई जगह खाली हो गई है।

ये भी पढ़ें:शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने किया Q4 रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान

शेयरों में भारी बिकवाली है?

13 अक्टूबर 2023 को कंपनी के शेयरों का भाव 2392.05 रुपये था। शुक्रवार को यह स्टॉक 65 रुपये के लेवल पर आ गया था। भारी बिकवाली का शिकार हुआ यह स्टॉक अब कुछ हद तक रिकवर कर रहा है। शुक्रवार को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 63.14 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 5 कारोबारी दिन में इस स्टॉक की कीमतों में 21 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।