Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Entire world was searching on google about one thing and records are now broken says sundar pichai - Tech news hindi

सारी दुनिया सर्च करने लगी एक ही चीज, टूट गया 25 साल का रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन Google पर बीते 25 साल के रिकॉर्ड्स रविवार शाम तब टूट गए जब पूरी दुनिया FIFA World Cup 2022 फाइनल के बारे में सर्च करने लगी। गूगल CEO सुंदर पिचाई ने इसकी जानकारी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Dec 2022 06:04 AM
share Share

कुछ भी सर्च करना हो तो सबसे पहले आप गूगल पर जाते हैं और आपको संबंधित जानकारी मिल जाती है। रोज करीब 8.5 अरब चीजें गूगल पर सर्च की जाती हैं लेकिन कैसा हो अगर सारी दुनिया एक ही चीज के बारे में सर्च करने लगे। ऐसा 18 दिसंबर की शाम दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक FIFA World Cup 2022 के फाइनल के मौके पर हुआ, जब बीते 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया। गूगल CEO सुंदर पिचाई ने खुद इसकी जानकारी दी। 

सर्च इंजन कंपनी CEO सुंदर पिचाई के मुताबिक FIFA World Cup से जुड़ी सर्च ने रविवार शाम बीते 25 साल के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। कतर में चल रहे फुटबॉल विश्वकप के रोमांचक फाइनल में लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया और दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और आखिरी मिनट तक कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने बाजी मार ली।

सुंदर पिचाई ने ट्वीट में दी जानकारी 
सुंदर पिचाई ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर गूगल सर्च से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "FIFA विश्व कप फाइनल के दौरान सर्च ने बीते 25 साल में सबसे ज्यादा ट्रैफिक रिकॉर्ड किया। ऐसा लग रहा था मानो सारी दुनिया एक ही चीज के बारे में सर्च कर रही हो!" सुंदर ने इस फाइनल मैच को 'अब तक के सबसे शानदार गेम्स में से एक' बताया और दोनों ही टीमों की बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तारीफ की। 

उन्होंने लिखा, "अब तक के सबसे शानदार गेम्स में से एक। अर्जेंटीना और फ्रांस आप बेहतरीन खेले।" पिचाई ने फाइनल मैच में तीन गोल दागकर टीम को तीसरी बार विश्व विजेता बनाने वाले मेसी की तारीफ भी की और उन्हें इस जीत का हकदार बताया। आपको बता दें, यह मैच जीतना अर्जेंटीना के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी के लिए यह आखिरी FIFA विश्व कप गेम था। 

साल 2022 में ऐसे रहे सर्च ट्रेंड्स
FIFA विश्व कप 2022 के अलावा इस साल गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और CoWIN के बारे में सर्च किया गया। भारत में Asia Cup और ICC Men's World Cup जैसे खेल आयोजन भी गूगल पर जमकर सर्च किए गए। 'ब्रह्मास्त्र' इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई बॉलीवुड फिल्म बनी तो वहीं सरकार की 'अग्निपथ योजना' के बारे में भी भारतीय यूजर्स ने खूब सर्च किया। ग्लोबल ट्रेंड्स की बात करें तो 'Wordle' गेम के बारे में सबसे ज्यादा यूजर्स ने गूगल सर्च की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें