धर्मांतरण मामले में सात पर मुकदमा
Barabanki News - बाराबंकी में धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस ने एक घर पर छापा मारा। इस दौरान कई लोग छत से कूदकर भाग गए। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है और कई बाइकें बरामद की हैं। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि...

बाराबंकी। सफदरगंज थाना के दुर्जनपुर पट्टी मजरे बांकीपुर गांव के एक घर में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। कई लोग छत से कूद कर भाग गए। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से कार व कई बाइकें भी बरामद हुई हैं। पुलिस हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात पर केस दर्ज किया है। छत पर जुटी थी लोगों की भीड़: सफदरगंज थाना के दुर्जनपुर पट्टी मजरे बांकीपुर गांव निवासी राकेश नट उर्फ लाला पुत्र विशेसर नट के घर की छत पर राकेश की पत्नी, पुत्री शिवानी, रवि नट, ज्ञानंजय, श्याम सुंदर, राधेश्याम गौतम सहित कई दर्जनों लोग मौजूद थे।
यहां पर धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो भगदड़ मच गई। कई लोग छत से कूद कर भाग गए। हिरासत में लिए गए 12 लोग, बाइकें भी बरामद: पुलिस ने मौके से 12 लोगों को हिरासत में लिया है। राकेश के घर के बाहर मिली गई बाइकों व कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने चली गई। पुलिस हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ कर रही है। दी गई तहरीर, जांच शुरू: बजरंगज दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि राकेश नट उर्फ लाला पुत्र विशेसर नट के घर की छत पर राकेश की पत्नी, पुत्री शिवानी, रवि नट, ज्ञानंजय, श्याम सुंदर, राधेश्याम गौतम व तीन चार लोग अन्य गरीब व अनुसूचित जाति के लेागों को अनुचित प्रभाव में लेकर, प्रलोभन देकर और बहला फुसलाकर प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। सूचना पर जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि हिन्दू धर्म से इसाई धर्म में परिवर्तन करने की साजिश के तहत प्रार्थना सभा कराई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सात नामजद व पांच अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। इनके द्वारा प्रार्थना सभा के माध्यम से बीमारी ठीक किये जाने का प्रलोभन दिया जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।