Formation of Civil Defense Unit in District 200 Volunteers to be Recruited Soon सिविल डिफेंस इकाई में होंगे 200 वालंटियर, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFormation of Civil Defense Unit in District 200 Volunteers to be Recruited Soon

सिविल डिफेंस इकाई में होंगे 200 वालंटियर

Muzaffar-nagar News - सिविल डिफेंस इकाई में होंगे 200 वालंटियरकर दी गई है। शनिवार को सहारनपुर से आई सिविल डिफेंस टीम ने जिले में एडीएम वित्त एवं राजस्व से

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 19 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
सिविल डिफेंस इकाई में होंगे 200 वालंटियर

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले में भी सिविल डिफेंस इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार को सहारनपुर से आई सिविल डिफेंस टीम ने जिले में एडीएम वित्त एवं राजस्व से वार्ता कर इकाई के गठन की रूपरेखा निर्धारित की। इसके तहत सिविल डिफेंस इकाई में दो सौ वालंटियर नियुक्त किए जाएंगे, जिनकी भर्ती के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के बाद गत सात मई को देश भर में मॉकड्रिल करने के आदेश दिए थे, जिसके अनुपालन में जनपद में भी रात आठ बजे ब्लैक आउट कर मॉकड्रिल की गई थी।

इस दौरान काफी खामियां सामने आई थी, जिले में सिविल डिफेंस इकाई की कमी खली थी, जिसे नौ मई के अंक में दैनिक हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद शासन के निर्देश पर जनपद में भी सिविल डिफेंस इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सहारनपुर से सिविल डिफेंस इकाई के अधिकारियों के साथ जिले में भी इकाई के गठन को लेकर वार्ता की गई। इसमें जिले में सिविल डिफेंस इकाई में दो सौ वालंटियर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इकाई के गठन से पूर्व तीन ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें गाजियाबाद में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके बाद ये तीनों ट्रेनर जिले में नियुक्त होने वाले दो सौ वालंटियरों को प्रशिक्षण देंगे। सिविल डिफेंस इकाई के लिए कलेक्ट्रेट में ऑफिस अलॉट कराया जाएगा, जहां शासकीय मोबाइल नंबरों के साथ ही एक हॉटलाइन नंबर भी दिया जाएगा, ताकि आपातकाल की स्थिति में मोबाइल नेटवर्क न मिलने पर हॉटलाइन पर बात कर वालंटियरों को बुलाया जा सके। एडीएम सिंह ने बताया कि जिले में इकाई में भर्ती के लिए आवेदकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी, जिसके लिए जल्द ही उन्हें चिन्हित कर नियुक्त कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।