Violent Clash in Gadhi Vishanpur Police Intervenes in Lakhisarai गढ़ी विशनपुर में दो पक्षों में मारपीट, भेजा गया जेल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsViolent Clash in Gadhi Vishanpur Police Intervenes in Lakhisarai

गढ़ी विशनपुर में दो पक्षों में मारपीट, भेजा गया जेल

गढ़ी विशनपुर में दो पक्षों में मारपीट, भेजा गया जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 19 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
गढ़ी विशनपुर में दो पक्षों में मारपीट, भेजा गया जेल

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी विशनपुर में शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। आपसी विवाद को लेकर जगदीश साव और बाल्मीकि साव के बीच तीखा झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी, जो अचानक मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। मामले में दोनों ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। मामला अब न्यायालय के अधीन है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।