Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung best selling 5G smartphone at 7000 rupees discount on flipkart big bachat sale at rs 10499

10,499 रुपये में खरीदें Samsung का ये जबरा 5G फोन, लॉन्च प्राइस से मिल रहा 7000 सस्ता

5G फोन खरीदना एक अच्छी चॉइस है। अगर आप 11 हजार में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का ये बेस्ट सेलिंग फोन आपकी भी पसंद बन सकता है। यह फोन लॉन्च प्राइस से 7000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 05:25 PM
share Share

Samsung Galaxy A14 5G at Massive Discount: 5G नेटवर्क लगभग पूरे देश में फैल गया है। इसलिए 5G फोन खरीदना एक अच्छी चॉइस है। ऐसे में अगर आप 11 हजार में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का ये बेस्ट सेलिंग फोन आपकी भी पसंद बन सकता है। 2023 की काउंटर पॉइंट की रिपोर्ट में सामने आया था कि फोन को 2 करोड़ लोगों ने उस समय तक खरीदा है। इस फोन खासियत इसमें मिलने वाला 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी है। डिटेल में आपको बताते हैं इस डील के बारे में:

Samsung Galaxy A14 5G पर लॉन्च प्राइस से 7000 रुपये सस्ता मिल रहा

Galaxy A14 5G फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी यह फोन फ्लिपकार्ट की महाबचत सेल में 7000 रुपये के सीधे डिस्काउंट के बाद 10,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च डेट, प्राइस और फीचर्स हुए लीक

इसके साथ ही अगर आप फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा। फोन पर एक्सचेंज छूट भी है पुराने फोन को एक्सचेंज कर आपको 8000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी मिल जाएगी। फोन तीन कलर ऑप्शन डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक में आता है।

Samsung Galaxy A14 5G है इन धांसू फीचर्स से लैस

सैमसंग के इस फोन को 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं, जिससे आप अपनी सभी जरूरी फाइलें और मीडिया आराम से सेव रख सकते हैं। डिवाइस में एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर है, जिससे यह फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। फोन का डिस्प्ले बेहद शानदार है इसमें आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग है।

ये भी पढ़ें:सेल्फी और रील बनाने के लिए ₹15000 से कम में खरीदें ये 5 बेस्ट Selfie कैमरा फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें