Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़5 Best Budget selfie camera phones under 15000 rupees of 2024 check full list

सेल्फी और रील बनाने के लिए ₹15000 से कम में खरीदें ये 5 बेस्ट Selfie कैमरा फोन, देखते ही कर देंगे बुक

Best Selfie Camera Phone: ऐसे में यदि आप भी सेल्फी लवर हैं और बढ़िया फ्रंट कैमरे वाला फोन खोज रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। कम बजट में एक अच्छा सेल्फी कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो इस लिस्ट में 15,000 रुपये से कम के बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन शामिल हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

Best Selfie Camera Phone: शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया के दौर में आजकल पार्टी में जाकर सेल्फी या रील न बनना बहुत आम हो गया है। ऐसे में यदि आप भी सेल्फी लवर हैं और बढ़िया फ्रंट कैमरे वाला फोन खोज रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। कम बजट में एक अच्छा सेल्फी कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयारी की है। इस लिस्ट में 15,000 रुपये से कम के बेस्ट सेल्फी कैमरा शामिल हैं। देखिए लिस्ट में कौन-कौन से फोन शामिल हैं।

1. Redmi 13

रेडमी 13 में 120Hz डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। रेडमी 13 में 108MP का प्राइमरी लेंस और बेस्ट सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ इसकी 5030mAh की बैटरी है। अमेजन पर यह फोन 12,999 रुपये में उपलब्ध है।

2. Motorola G45

मोटोरोला जी45 में 6.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 50 एमपी प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका 16 एमपी का फ्रंट कैमरा इसे सेल्फी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। फोन में 12W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी है। यह फोन अमेजन पर 11,990 रुपये में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:यहां ₹6010 सस्ता मिल रहा 108MP कैमरा, Unbreakable स्क्रीन फोन, 3 दिन चलती बैटरी

3. Poco X6 Neo 5G

पोको X6 Neo 5G फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा के साथ आता है, जो 108MP मुख्य लेंस द्वारा हाइलाइट किया गया है। इसका 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए बेहतरीन है। फोन में 5000mAh बैटरी है। फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये।

4. Nothing CMF Phone 1

CMF Phone 1 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल है और इसे उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग है। अमेजन पर यह फोन 14,999 रुपये में उपलब्ध है।

5. Samsung Galaxy F15

सैमसंग गैलेक्सी F15 में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। सैमसंग के इस फोन में 50MP लेंस का प्राइमरी कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा है, यह सेल्फी कैप्चर करने के लिए एकदम सही है। फोन 25W चार्जिंग के साथ एक शक्तिशाली 6000mAh बैटरी लंबे समय तक चलने वाला है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 14,999 रुपये में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:1000 रुपये में प्री-बुक करें Realme GT 7 Pro, पानी में क्लिक कर सकेंगे फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें