मौका! ₹9000 से कम में 50MP कैमरा वाला Samsung फोन, 5G मॉडल पर बड़ी छूट
सैमसंग का 50MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Flipkart की ओर से दिया जा रहा है। ग्राहक Galaxy F06 5G को खास छूट के बाद 9000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन नहीं खरीदा जा सकता या फिर 5G डिवाइस खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी, तो आप गलत हैं। Samsung का 50MP कैमरा वाला 5G फोन ग्राहकों को तगड़ी छूट के बाद 9000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। हम Galaxy F06 5G पर मिल रही डील की जानकारी यहां दे रहे हैं।
Galaxy F06 5G की खासियत यह है कि यह अपने सेगमेंट का दमदार 5G डिवाइस है और इस डिवाइस को कंपनी चार बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स देने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का इकलौता स्मार्टफोन है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस बजट डिवाइस में वॉइस फोकस फीचर भी मिलता है, जिससे शोर में भी अच्छी कॉलिंग की जा सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
खास छूट पर खरीदें Galaxy F06 5G
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Galaxy F06 5G को 9,199 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने की स्थिति में एक्सट्रा छूट मिल रही है और फोन की कीमत 9000 रुपये से कम रह जाएगी। यह डिवाइस लिट वॉयलेट और बहामा ब्लू कलर्स में उपलब्ध है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में भी एक्सट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। फ्लिपकार्ट 7,350 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
ऐसे हैं Galaxy F06 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 800nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह Android 15 पर आधारित One UI 7 पर चलता है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।