पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने पर नप गया पुणे का अधेड़, छिपाना चाहता था बैंकॉक वाला राज
- यात्री से आगे पूछताछ की तो कथित तौर पर उसने पासपोर्ट के कुछ पन्ने फाड़ने की बात कबूल की है। उसने कथित तौर पर बताया है कि परिवार से बैंकॉक की यात्रा की बात छिपाने के लिए करीब एक साल पहले कुछ पन्ने फाड़ दिए थे।

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक अधेड़ शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि उसने अपने पासपोर्ट के कुछ पन्नों को जानबूझकर फाड़ा है। इसकी वजह उसकी बैंकॉक यात्रा बताई जा रही है। फिलहाल, इमीग्रेशन अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। साथ ही उसके खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है और परिवार को सूचना दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में रहने वाले 51 साल के शख्स ने परिवार से बैंकॉक की यात्रा की बात छिपाने के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़ दिए थे। इमीग्रेशन अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी के आरोपी में अधेड़ के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। दरअसल, जांच के दौरान पाया गया था कि उसके पासपोर्ट के कुछ पन्ने फटे हुए हैं। इसके बाद यात्री से आगे की पूछताछ हुई।
इंडियन एक्सप्रेस ने इमीग्रेशन अधिकारी राजीव रंजन कुमार के हवाले से लिखा कि जब यात्री सोमवार को काउंटर पर आया था, तो कई अनियमितताएं मिलीं। पासपोर्ट और बोर्डिंग पास दिखाए जाने पर पता लगा कि यात्री वियतनाम के जरिए इंडोनेशिया से लौटा है। कुमार ने ही 51 वर्षीय शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जब अधिकारियों ने यात्री से आगे पूछताछ की तो कथित तौर पर उसने पासपोर्ट के कुछ पन्ने फाड़ने की बात कबूल की है। उसने कथित तौर पर बताया है कि परिवार से बैंकॉक की यात्रा की बात छिपाने के लिए करीब एक साल पहले कुछ पन्ने फाड़ दिए थे। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318(4) और पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज किया गया है।