आपके Aadhaar कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ये है पता लगाने का तरीका
आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है, इस बारे में बेहद आसानी से घर बैठे पता लगाया जा सकता है। इस तरह आप तय कर सकते हैं कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ।

सबसे जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट्स में से एक आपके Aadhaar Card की जरूरत कई मौकों पर पड़ती है। बैंक अकाउंट ओपेन करवाने से लेकर नया सिम कार्ड लेने तक के लिए इसे यूज करना पड़ता है। इसके अलावा किसी होटल में चेक-इन के वक्त भी आधार कार्ड सबमिट करना होता है। ऐसे में कई यूजर्स को डर होता है कि उनके आधार कार्ड या डाटा का गलत इस्तेमाल ना किया जाए। आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है।
बेहद आसान प्रक्रिया के साथ आसानी से घर बैठे चेक किया जा सकता है कि उनका आधार डाटा किन जगहों पर यूज हुआ है। ऐसे में अगर किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है तो आपको पता चल जाएगा। आप चाहें तो अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
2. यहां आपको My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. अब दिखाए गए विकल्पों में से 'Aadhaar Authentication History' पर टैप करें।
4. इसके बाद आपको 12 डिजिट्स का आधार नंबर एंटर करना होगा और कैप्चा कोड एंटर करना होगा।
5. रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आने वाले वन टाइम पासवर्ड (OTP) को एंटर करना होगा।
6. आधार हिस्ट्री स्क्रीन पर दिखने लगेगी और दिखाया जाएगा कि आपने कब कहां आधार कार्ड यूज किया है।
अगर आपको आधार कार्ड की हिस्ट्री में कोई ऐसी एंट्री दिख रही है, जिसे आप पहचान ना रहे हों तो फौरन अलर्ट हो जाएं।
ऐसे लॉक-अनलॉक कर सकते हैं आधार
आपको My Aadhaar सेक्शन में ही Aadhaar Services पर टैप करना होगा। यहां आपको Lock/Unlock Biometrics का चुनाव करना होगा। आप चाहें तो मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकते हैं।, जिसमें आपका पूरा आधार नंबर नहीं दिखता। सरकार हाल ही में नया Aadhaar App लेकर आई है, जिससे सुरक्षित ढंग से ID वेरिफिकेशन किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।