₹8000 से कम में Poco का 5G फोन, मिलेगा 50MP Sony कैमरा और 120Hz डिस्प्ले
पोको का पावरफुल 5G स्मार्टफोन ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। खास ऑफर्स के चलते Poco C75 5G बढ़िया डील ऑफर कर रहा है और इसे 8000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

अगर आपको लगता है कि 8000 रुपये से कम कीमत पर पावरफुल 5G स्पीड ऑफर करने वाला स्मार्टफोन नहीं खरीदा जा सकता तो आप गलत हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से तगड़ी डील Poco C75 5G पर दी जा रही है और यह फोन 8000 रुपये से भी कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स या एक्सचेंज डील का फायदा लिया जा सकता है।
पोको के C-सीरीज स्मार्टफोन Poco C75 5G में बढ़िया मल्टी-टास्किंग परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का इकलौता डिवाइस है, जिसमें 50MP Sony कैमरा दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है और प्रीमियम फिनिश वाली बिल्ड-क्वॉलिटी मिलती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
डिस्काउंटेड प्राइस पर Poco C75 5G
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Poco C75 5G को 7,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और चुनिंदा बैंक ऑफर का फायदा अलग से मिल रहा है। जैसे Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वालों को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक दिया गया है। यह फोन एक्वा ब्लिस, एनचांटेड ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को अधिकतम 5,330 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी।
ऐसे हैं Poco C75 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.88 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर ऑफर करता है। यह Android 14 पर बेस्ड Xiaomi के HyperOS पर काम करता है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी Sony सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।
डिवाइस में 5160mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और IP52 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।