Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung is rolling out OneUI 7 update for these models starting from today

Samsung यूजर्स के लिए आज बड़ा दिन, इन फोन्स को मिलेगा नया OneUI 7 अपडेट

सैमसंग के चुनिंदा मॉडल्स के लिए आज 7 अप्रैल को OneUI 7 अपडेट दिया जा रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को लेटेस्ट फीचर्स का फायदा मिलता है और कुछ AI चेंजेस भी देखने को मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
Samsung यूजर्स के लिए आज बड़ा दिन, इन फोन्स को मिलेगा नया OneUI 7 अपडेट

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung की ओर से इसके चुनिंदा डिवाइसेज के लिए आज 7 अप्रैल, 2025 को OneUI 7 अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट के साथ यूजर्स ढेरों लेटेस्ट फीचर्स का फायदा मिलेगा और यूजर्स इंटरफेस (UI) से जुड़े कई बदलाव भी किए जा रहे हैं। इस अपडेट का फायदा चुनिंदा डिवाइसेज को सबसे पहले मिलेगा। आइए आपको इस अपडेट और इसकी टाइमलाइन के बारे में बताएं।

सैमसंग का OneUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए 7 अप्रैल से रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी का अपडेट सबसे पहले Galaxy S24 सीरीज के डिवाइसेज को मिलेगा और बाद में बाकी डिवाइसेज के लिए भी इसे रोलआउट किया जाएगा। अपडेट को कई फेज में अलग-अलग क्षेत्रों में रिलीज किया जाएगा। कंपनी के फोल्डेबल डिवाइसेज को भी इस अपडेट का फायदा दिया जाएगा। यह अपडेट Galaxy AI फीचर्स भी लेकर आया है।

ये भी पढ़ें:Samsung ला रहा है M-सीरीज का 5G फोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट

- Galaxy S24, S24+, S24 Ultra

- Galaxy S24 FE

- Galaxy S23, S23+, S23 Ultra

- Galaxy S23 FE

- Galaxy Z Fold 6, Z Flip 6

- Galaxy Z Fold 5, Z Flip 5

- Galaxy Tab S10 and Tab S9 series

फिलहाल इस लिस्ट में मिड-रेंज गैलेक्सी डिवाइसेज शामिल नहीं किए गए हैं। ऐसे में गैलेक्सी F-सीरीज, M-सीरीज और A-सीरीज के डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में मार्केट का हिस्सा बने Galaxy A35 और Galaxy A55 मॉडल्स भी इस लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:नहीं मिलेगी इससे बढ़िया स्मार्टफोन डील, ₹20 हजार रुपये से कम में टॉप-10 मॉडल्स

ऐसे कर सकते हैं अपना स्मार्टफोन

सैमसंग स्मार्टफोन को अपडेट करना बेहद आसान है, जिससे आपके फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और आपको नए फीचर्स भी मिलते हैं। सबसे पहले, तय करें कि आपका फोन इंटरनेट से जुड़ा है और WiFi से कनेक्टेड है तो बेहतर रहेगा। इसके बाद फोन की Settings में जाएं, फिर Software Update या System Updates ऑप्शन को चुनें। वहां आपको Download and Install का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें और नया अपडेट तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें