PhonePe में आया नया UPI Circle फीचर, बाकियों के लिए पेमेंट कर पाएंगे आप PhonePe brings UPI Circle feature for shared payments and here is how it works, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़PhonePe brings UPI Circle feature for shared payments and here is how it works

PhonePe में आया नया UPI Circle फीचर, बाकियों के लिए पेमेंट कर पाएंगे आप

फोन पे ऐप में यूजर्स के लिए UPI Circle फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से दूसरों के लिए पेमेंट्स संभव होगा। यह फीचर प्राइमरी यूजर्स को कइयों के लिए भुगतान का ऑप्शन देगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
PhonePe में आया नया UPI Circle फीचर, बाकियों के लिए पेमेंट कर पाएंगे आप

लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट्स ऐप PhonePe की ओर से एक नया फीचर UPI Circle नाम से लॉन्च किया गया है और इसका फायदा लाखों यूजर्स को मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों और अन्य कॉन्टैक्ट्स के लिए भी पेमेंट्स कर सकेंगे। आइए बताएं कि नया फीचर कैसे काम करेगा और पेमेंट्स कैसे आसान बनाएगा।

UPI Circle के साथ यूजर्स एक ग्रुप बना सकते हैं और मेन अकाउंट होल्डर (प्राइमरी यूजर) बाकियों के लिए पेमेंट्स ऑथराइज्ड कर सकता है। ग्रुप में शामिल बाकी सेकेंडरी यूजर्स के लिए आसानी से पेमेंट्स किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इन यूजर्स का कोई बैंक अकाउंट या खुद की UPI ID लिंक होना जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें:₹2500 से कम में आए जबरदस्त म्यूजिक सुनाने वाले HMD फोन, खटाखट होगा UPI पेमेंट

ऐसे काम करेगा नया पेमेंट फीचर

फोनपे के नए UPI Circle फीचर का फायदा यह है कि सेकेंडरी यूजर्स अपनी खुद की UPI IDs की मदद से भुगतान कर सकते हैं लेकिन इनपर प्राइमरी यूजर का पूरा नियंत्रण होता है। प्राइमरी यूजर उनकी पेमेंट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकता है और तय कर सकता है कि कितना भुगतान या खर्च करना है। प्राइमरी यूजर को खर्च तय करने के अलावा पेमेंट हिस्ट्री का ऐक्सेस भी मिलता है।

मेन यूजर जब चाहे तो किसी को भी सर्कल से निकाल सकता है या फिर इसका हिस्सा बना सकता है।

ये भी पढ़ें:पुराने लैपटॉप से मिलेगी नए जैसी परफॉर्मेंस, इतना करते ही बन जाएगा आपका काम

ऐसे सेटअप कर सकते हैं UPI Circle

1. PhonePe ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

2. होम स्क्रीन पर 'UPI Circle' ऑप्शन पर टैप करें।

3. 'Add Family or Friends' पर टैप करें और सेकेंडरी यूजर्स की UPI ID रजिस्टर करें या QR कोड स्कैन करें।

4. फुल या पार्शियल परमिशंस चुनें और खर्च की सीमा तथा ड्यूरेशन तय करें।

5. आखिर में UPI PIN सेट करके सेटअप कंप्लीट करें।

6. सेटअप 30 मिनट के भीतर इनेबल हो जाता है और आप पेमेंट इनेबल कर सकते हैं।

बता दें, प्राइमरी यूजर एक वक्त में ज्यादा से ज्यादा पांच सेकेंडरी यूजर्स ऐड कर सकता है और सेकेंडरी यूजर को बायोमेट्रिक या पासकोड ऑथेंटिकेशन करने के लिए कहा जाएगा। आखिर में पेमेंट प्राइमरी यूजर ही अप्रूव करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।