₹20,499 में खरीदें 50MP कैमरे वाला, वॉटर-हीट और शॉकप्रूफ Moto का बेस्ट AI फोन, कल Sale
मोटोरोला का फोन मिड-बजट फोन Motorola Edge 60 Fusion कल यानी 16 अप्रैल को दूसरी बार सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। फोन को आप 2500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं:

मोटोरोला ने हाल ही में अपनी एज 60 सीरीज का नया फोन Motorola Edge 60 Fusion को पेश किया है। मोटोरोला का यह फोन मिड-बजट सेगमेंट में ढेर सारे खास फीचर्स के साथ आता है इसलिए फोन की डिमांड भी अच्छी होने वाली है। अपनी फर्स्ट सेल के बाद Motorola Edge 60 Fusion कल यानी 16 अप्रैल को दूसरी बार सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। फोन को मोटोरोला.इन और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदा जा सकता है। अगर आप मोटोरोला की खुद की साइट से Edge 60 Fusion को खरीदते हैं तो आपको इस पर ढेर सारे ऑफर्स मिलेंगे। तो चलिए बताते हैं इन सभी ऑफर्स की डिटेल्स:
Motorola Edge 60 Fusion पर मिलेंगे ढेर सारे ऑफर्स
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन का दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसका बेस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज फोन 22,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस फोन को आप मोटोरोला.इन से 2000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सिस और IDFC बैंक से खरीद सकते है। यह बैंक छूट एक्सिस और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये मिलेगी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बैंक डिस्काउंट के बाद आप फोन को 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदने पर 2,250 रुपये की छूट है और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से लेने पर 2500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा जिससे फोन की कीमत 20,499 रुपये रह जाएगी।

इसके साथ ही अगर आप कोई पुराना फोन एक्सचेंज कर इसे खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को नीले, पीच और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 60 Fusion में हैं ढेर सारे धांसू फीचर्स
मोटोरोला के इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की pOLED 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेस है। फोन को वाटरप्रूफ बनाने के लिए यह IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है।
इसके साथ फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। MIL-810H Military Grade सर्टिफिकेशन फोन को शॉक, वाइब्रेशन, प्रेशर, डस्ट, हाई टेम्परेचर, लो टेम्परेचर तथा फॉग रजिस्टेंट बनाता है। इस फोन में मोटो AI, स्मार्ट वॉटर टच 3.0 जैसे फीचर्स हैं। मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न में OIS, AI फोटो एन्हांसमेंट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 68W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।