CBI ने दिल्ली के अस्पताल में दवा घोटाले का केस दर्ज करने की मांगी इजाजत
दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में हुए कथित दवा घोटाले की शिकायत पर सीबीआई ने जांच के बाद केस दर्ज करने के लिए दिल्ली सरकार से इजाजत मांगी है।

दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में हुए कथित दवा घोटाले की शिकायत पर सीबीआई ने जांच के बाद केस दर्ज करने के लिए दिल्ली सरकार से इजाजत मांगी है।
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) भी इस अस्पताल में हुए दवा घोटाले के मामले की जांच कर रही है। सरकार की इजाजत मिलने के बाद सीबीआई मामले की जांच करेगी। गत जनवरी में दवा घोटाले को लेकर विजिलेंस को शिकायत की गई थी।
बिना टेंडर जारी किए दवा खरीदी : विजिलेंस को दी गई शिकायत में बताया गया था कि मेरठ से संचालित एक निजी कंपनी ने अस्पताल में दवाइयों की सप्लाई की थी। आरोप है कि इस कंपनी से दवा मंगवाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं किया। अस्पताल प्रशासन ने वैध टेंडर जारी किए बिना कंपनी को दवा का ऑर्डर दिया था। उसके बाद कंपनी के सारे बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। यह न केवल प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश का उल्लंघन था, बल्कि दवा की खरीद के लिए स्वीकृति देने वाली संस्था के नियमों का भी उल्लंघन था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने जांच शुरू की तो गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई के लिए अस्पताल प्रशासन और अन्य एजेंसियों को पत्र जारी किए गए।
दिल्ली सरकार के पास है फाइल : सीबीआई ने प्राथमिक जांच के बाद घोटाले की जांच शुरू करने और केस दर्ज करने की अनुमति के लिए दिल्ली सरकार को 10 मार्च को पत्र लिखा है। इस दौरान दिल्ली में नई सरकार ने कार्यभार संभाल लिया। मामले की जांच की फाइल अब नई सरकार के पास है। सरकार से इजाजत मिलने के बाद सीबीआई पूरे मामले की जांच शुरू करेगी। दिल्ली सरकार की एसीबी की टीम भी मामले की जांच कर रही है। एसीबी का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।