खो-खो खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल 18 को
पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन 18 मई को अंडर-14 वर्ग के लिए जिलास्तरीय चयन ट्रायल आयोजित करेगा। चयनित खिलाड़ी हजारीबाग में 6 से 8 जून तक होने वाली राज्यस्तरीय सब-जूनियर प्रतियोगिता में जिले का...

पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से 18 मई को अंडर-14 आयु वर्ग (बालक एवं बालिका) के लिए जिलास्तरीय चयन ट्रायल एग्रीको मैदान परिसर में किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी आगामी 19वीं राज्यस्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता 6 से 8 जून तक हजारीबाग में होगी। ट्रायल में जिले के सभी स्कूलों, क्लबों और संस्थानों से 14 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। स्वतंत्र खिलाड़ी भी इसमें भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल की तैयारी को लेकर 15 मई को ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें बालक व बालिका वर्ग की टीम गठन के लिए ट्रायल की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियां डब्लू रहमान, अजय महंती, दयाल सिंह मेहरा, राधा वर्मा, उषा बाखला और किरण पाठ पिंगुवा को सौंपी गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।