6000mAh बैटरी वाले तीन धांसू फोन ला रहा ओप्पो, मिलेगी 8GB तक रैम, सामने आई डिटेल oppo a5 5g oppo a5 4g and oppo a5x 4g colour options and specifications tipped, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo a5 5g oppo a5 4g and oppo a5x 4g colour options and specifications tipped

6000mAh बैटरी वाले तीन धांसू फोन ला रहा ओप्पो, मिलेगी 8GB तक रैम, सामने आई डिटेल

ओप्पो के A5, A5 5G और A5x काफी समय से अफवाहों में है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ए-सीरीज के स्मार्टफोन को लिस्ट किया है, जिसमें उनके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन के साथ-साथ रैम और स्टोरेज की जानकारी दी गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on

ओप्पो के A5, A5 5G और A5x काफी समय से अफवाहों में है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ए-सीरीज के स्मार्टफोन को लिस्ट किया है, जिसमें उनके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन के साथ-साथ रैम और स्टोरेज की जानकारी दी गई है। ओप्पो A5, A5 5G और A5x में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले है। ओप्पो A5 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है, जबकि ओप्पो A5 4G और ओप्पो A5x में स्नैपड्रैगन 6s जेन 1 4G चिपसेट है। तीनों मॉडल में 45W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।

6000mAh बैटरी वाले तीन धांसू फोन ला रहा ओप्पो, मिलेगी 8GB तक रैम, सामने आई डिटेल

Oppo A5, A5 5G और A5x की वेरिएंट डिटेल

ओप्पो A5, ओप्पो A5 5G और ओप्पो A5x को फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग में तीनों की कीमत या उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार, स्टैंडर्ड ओप्पो A5 को चार रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लिस्ट किया गया है - 6GB+128GB, 8GB+128GB, 4GB+256GB और 8GB+256GB। फोन ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट पर्पल और मिस्ट व्हाइट जैसे कलर्स में लॉन्च होगा।

इसके बाद, ओप्पो A5 के 5G वेरिएंट को 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लिस्ट किया गया है। इसे ऑरोरा ग्रीन और मिस्ट व्हाइट जैसे कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।

इसके बाद, ओप्पो A5x को 4GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लिस्ट किया गया है। इसे लेजर व्हाइट, मिडनाइट ब्लू शेड्स में लॉन्च किया जाएगा।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Oppo A5 के स्पेसिफिकेशन

यह 4G फोन है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15.0 पर चलेगा। इसमें 6.67-इंच एचडी प्लस (720×1604 पिक्सेल) डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। यह स्नैपड्रैगन 6s जेन 1 4G चिपसेट पर चलता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा। इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP65 रेटिंग मिली है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Oppo A5 5G के स्पेसिफिकेशन

फोन में ओप्पो A5 के समान ही सॉफ्टवेयर, बैटरी, चार्जिंग स्पीड और कैमरा स्पेसिफिकेशन हैं। इसमें वही 6.67-इंच डिस्प्ले है लेकिन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर चलता है, साथ ही इसमें 8GB तक रैम और अधिकतम 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन में 8-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी फीचर्स और सेंसर्स ओप्पो A5 के जैसे ही हैं। इसमें IP65-रेटेड बिल्ड भी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.71x76.24x7.99 एमएम और वजन 194 ग्राम है।

Oppo A5x के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो A5x में भी ओप्पो A5 4G जैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए हैं, लेकिन इसमें 32 मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा है। यह भी स्टैंडर्ड A5 की तरह स्नैपड्रैगन 6s जेन 1 4G चिपसेट से लैस है, जो अधिकतम 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा, IP65 रेटेड बिल्ड और 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 165.71x76.24x7.99 एमएम और वजन 193 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।