Affordable Housing Project in Birsa Nagar 6 5 Crore Pathway and Boundary Wall Construction Approved जेएनएसी : 6.5 करोड़ में बनेगा पीएम आवास का पहुंच पथ, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAffordable Housing Project in Birsa Nagar 6 5 Crore Pathway and Boundary Wall Construction Approved

जेएनएसी : 6.5 करोड़ में बनेगा पीएम आवास का पहुंच पथ

प्रधानमंत्री किफायती आवास योजना के तहत बिरसानगर में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से पहुंच पथ और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा। 644 आवासों को लाभुकों को देने के लिए आवश्यक सुविधाएं पूरी करनी होंगी। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
जेएनएसी : 6.5 करोड़ में बनेगा पीएम आवास का पहुंच पथ

प्रधानमंत्री किफायती आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में बन रहे किफायती आवासों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 6.5 करोड़ रुपये की लागत से पहुंच पथ और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास विभाग की मंजूरी के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में पहुंच पथ और आधारभूत संरचनाओं की कमी के कारण लाभुकों को फ्लैट आवंटित नहीं किया जा रहा है। पहुंच पथ का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को पिछले दिनों भेजा गया है। बिजली, पानी, ड्रेनेज, गार्डवाल जैसी सुविधाएं पूरी होने के बाद ही 644 आवासों को लाभुकों को हैंडओवर किया जाएगा।

दो ब्लॉकों में प्रत्येक में 322 मकानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। परियोजना के तहत कुल 48 एकड़ जमीन में 705 करोड़ की लागत से जी प्लस संरचना वाले 32 ब्लॉक में 9,592 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें से 7,372 फ्लैटों का कार्य जारी है। अबतक 5,366 लाभुकों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किए जा चुके हैं। 184 लाभुकों ने शत प्रतिशत राशि जमा कर दी लगभग 184 लाभुकों ने पूरी राशि जमा कर दी है, जबकि 144 को केनरा बैंक से गृह ऋण मिला है। प्रत्येक फ्लैट की लागत 6.81 लाख रुपये है, जिसमें केंद्र सरकार का 1.05 लाख और राज्य सरकार का 1 लाख रुपये अंशदान है। लाभुकों को केवल 4.31 लाख रुपये अदा करने हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम को जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने और अभियंत्रण शाखा को अप्रोच रोड निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया है। पहुंच पथ की राशि मंजूर होते ही पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल पहुंच पथ की लेवलिंग करा दी गई जाएगी। बिजली कनेक्शन मिलने के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -कृष्ण कुमार, उपनगर आयुक्त, जेएनएसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।