₹10 हजार से भी कम में Motorola का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और धांसू फीचर्स
एंट्री लेवल पर नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Motorola का बजट फोन Moto G35 5G अच्छा विकल्प हो सकता है। इस डिवाइस को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया गया है।
टेक ब्रैंड मोटोरोला के स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और कंपनी हर सेगमेंट में यूजर्स को अच्छे कैमरा वाले फोन ऑफर कर रही है। अगर आप एंट्री-सेगमेंट में नया फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये से भी कम है, तो Motorola G35 5G अच्छा विकल्प हो सकता है। यह डिवाइस एक दर्जन 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है और अच्छी बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आता है।
Motorola G35 5G स्मार्टफोन में लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और हाई-स्पीड इंटरनेट चलाया जा सकेगा। इस डिवाइस के बैक पैनल पर वीगन लेदर जैसा डिजाइन और फिनिश मिलता है। इसके अलावा यह सेगमेंट का इकलौता डिवाइस है, जो 50MP कैमरा के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑफर करता है। इसमें स्मूद परफॉर्मेंस के लिए Unisoc प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस को Flipkart से छूट पर खरीदा जा सकता है।
Motorola G35 5G पर खास ऑफर्स
मोटोरोला स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए अधिकतम 6,800 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।
एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इसे तीन कलर ऑप्शंस- ग्वावा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Motorola G35 5G के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला फोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 1000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। फोन में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है और Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP मेन और 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। Motorola G35 5G की 5000mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।