विपक्षी सांसदों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
--राजद सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र -- भाकपा सांसद ने कहा- हमले

नई दिल्ली, एजेंसी। विपक्षी दलों के सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। इस संबंध में राजद सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।
उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद पी. संदोष कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर देश की इच्छा व्यक्त करने और एकता का संदेश देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को राजनीतिक दलों से अनुरोध किया था कि वे सरकार से मई में जल्द से जल्द संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह करें। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित करने का आह्वान किया है, ताकि दुनिया को यह संदेश दिया जा सके कि देश एकजुट है।
सांसद मनोज झा ने पत्र में कहा कि भारत की संसद गणतंत्र की आधारशिला है और लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति का सर्वोच्च मंच है। संसद को इस दुख और परीक्षा की घड़ी में पहलगाम हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने, उनकी स्मृति का सम्मान करने के लिए एक साथ आना चाहिए।
सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा कि हमले ने न केवल पीड़ितों के परिजनों को दुख पहुंचाया, बल्कि हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा को भी झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में यह जरूरी है कि संसद में हम दुख व्यक्त करें, पीड़ितों को श्रद्धांजलि दें और आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के अडिग संकल्प को दोहराएं। कुमार ने पत्र में लिखा कि इस त्रासदी की भयावहता को देखते हुए मैं आपसे संसद का एक विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाने पर विचार करने का आग्रह करता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।