Mobile Phones and Liquids Prohibited at Polling Stations on Election Day इटावा में मतदान व मतगणना में मोबाइल व तरल पदार्थ नही ले जा सकेंगे, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsMobile Phones and Liquids Prohibited at Polling Stations on Election Day

इटावा में मतदान व मतगणना में मोबाइल व तरल पदार्थ नही ले जा सकेंगे

Etawah-auraiya News - उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान दिवस पर उम्मीदवारों, उनके अभिकर्ताओं और मतदाताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश निषेध...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 28 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में मतदान व मतगणना में मोबाइल व तरल पदार्थ नही ले जा सकेंगे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान दिवस पर उम्मीदवारों, उनके अभिकर्ताओं और मतदाताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि मे प्रवेश निषेध रहेगा। उन्होने बताया कि मतगणना दिवस को पूरी अवधि के दौरान उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतगणना स्थल पर भी प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर लगे कार्मिकों पर लागू नहीं रहेगा। उन्होने बताया कि इन निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत इकदिल के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए होने वाले 2 मई को होने वाले मतदान और 5 मई को होने वाली मतगणना की पूरी अवधि के दौरान आयोग के इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।