केवल 500 रुपये ज्यादा में डबल स्टोरेज, ₹9000 से कम में Xiaomi का नया 5G फोन
शाओमी की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इस डिवाइस के 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।
चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में नया 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को एंट्री लेवल सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और अब इसपर खास कूपन डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि खास छूट के चलते अगर यूजर्स 500 रुपये ज्यादा खर्च करें तो उन्हें बेस वेरियंट के मुकाबले डबल स्टोरेज का फायदा दिया जा रहा है।
खास डिस्काउंट का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया जा रहा है और Redmi A4 5G के 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर कूपन डिस्काउंट लिया जा सकता है। इस छूट के बाद इस वेरियंट की कीमत 64GB बेस वेरियंट के मुकाबले केवल 500 रुपये ज्यादा रह जाती है। ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इस डील को और भी बेहतर बना सकते हैं।
Redmi A4 5G पर खास कूपन ऑफर
पिछले महीने लॉन्च Redmi A4 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 8,498 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 9,498 रुपये में मिल रहा है। हालांकि Amazon पर इन दिनों लिमिटेड टाइम डील के चलते 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट के चलते इसकी कीमत अब 8,998 रुपये रह गई है, जो बेस वेरियंट से केवल 500 रुपये ज्यादा है।
ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उन्हें 9000 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। फोन स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी स्मार्टफोन में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इसपर TUV ट्रिपल सर्टिफाइड आई-केयर प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करने वाले डिवाइस में बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा और सामने 5MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसकी 5160mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ध्यान रहे कि यह केवल Jio के स्टैंड-अलोन 5G को सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।