Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo legion y700 2024 tablet launched check price and features

लेनोवो लाया पावरफुल टैबलेट, लगातार 8.9 घंटे खेल सकेंगे गेम; इसमें 16GB रैम भी

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर अपने नेक्स्ट जनरेशन लीजन Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस पावरफुल टैबलेट को खासतौर से गेमिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 06:03 PM
share Share

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर अपने नेक्स्ट जनरेशन लीजन Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट को ; लॉन्च कर दिया है। इस पावरफुल टैबलेट को खासतौर से गेमिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 8.8 इंच डिस्प्ले के साथ पावरफुल क्वालकॉम प्रोसेसर और 16GB तक की हैवी रैम है। टैब में 6550mAh की बैटरी है, जो फुल चार्ज में 8.9 घंटे तक की गेमिंग टाइम प्रदान करती है। चलिए डिटेल में जानते हैं टैब की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Lenovo Legion Y700 (2024) की खासियत

लेनोवो लीजन Y700 में 2560×1600 के रिजॉल्यूशन वाला 8.8-इंच का गेमिंग डिस्प्ले है, जो 343 पीपीआई की पिक्सेल डेनसिटी के साथ शार्प विज़ुअल प्रदान करता है। स्क्रीन 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जो हैवी गेम खेलने पर भी स्मूद परफॉर्मेंस देती है, जिससे गेमप्ले में आसानी होती है। टैबलेट में ग्लोबल डीसी डिमिंग और 500 निट्स की ब्राइटनेस भी शामिल है। इसके अलावा, यह लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री परफॉर्मेंस के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है, जो लंबे समय तक गेमिंग के दौरान आंखों को आराम देता है।

हैवी रैम और प्रोसेसर भी तगड़ा

टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे तेज और एफिशियंट परफॉर्मेंस के लिए LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे दो कॉन्फिगरेशन - 12GB+256GB और 16GB+512GB में उतारा गया है। Y700 लेनोवो के कियानकुन कूलिंग आर्किटेक्चर से लैस है, जिसमें हैवी यूज के दौरान ऑप्टिमल हीट डिसिपेशन के लिए बड़ा 10,004 मिमी² वैपर चेम्बर है।

Y700 में ऑप्शनल सुपर कंट्रोल डायनामिक स्क्रीन है जो स्मूदनेस को 4.1 गुना बढ़ा देती है, स्क्रीन ग्लेयर को 96.5% तक कम कर देती है, तथा रिफ्लेक्शन पॉइंट को 45% तक कम कर देती है, जिससे यह आउटडोर गेमिंग के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है। यह टैबलेट लेनोवो के लिंगजिंग इंजन से भी लैस है, जो स्पेसिफिक गेम्स में टच लैटेंसी को 32.2% और नेटवर्क लैटेंसी को 45.8% तक कम करता है, जिससे मल्टीप्लेयर सेटिंग्स में कॉम्पीटेटिव बढ़त मिलती है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹9999 से कम में मिल रहे ये 10 स्मार्टफोन; लिस्ट में सैमसंग भी
lenovo legion y700 2024 tablet

टैब में दो यूएसबी-सी पोर्ट

लेनोवो Y700 (2024) टैबलेट ZUI 16.1 पर चलता है और इसमें 6550mAh की बैटरी है, जो 14.6 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 8.9 घंटे तक की गेमिंग टाइम प्रदान करती है। डिवाइस में दो यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं, जो एक साथ चार्जिंग और वायर्ड हेडफोन उपयोग करने की अनुमति देते हैं, और इसमें से एक पोर्ट में DP वीडियो आउटपुट का सपोर्ट मिलता है। यह डुअल एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर्स और डुअल अल्ट्रा-लीनियर स्पीकर के साथ आता है जो इमर्सिव ऑडियो और सटीक हैप्टिक फीडबैक के साथ गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। टैबलेट का वजन भी सिर्फ 350 ग्राम है, जो इसे हल्का और पोर्टेबल बनाता है।

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

चीन लेनोवो लीजन Y700 (2024) कार्बन ब्लैक में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 2,899 युआन (लगभग 34,000 रुपये) और 16GB+512GB मॉडल के लिए 3,299 युआन (लगभग 39,000 रुपये) है। आइस व्हाइट मॉडल की कीमत समान कॉन्फिगरेशन के लिए 2,999 युआन ($427) और 3,399 युआन ($484) है।

सुपर कंट्रोल डायनेमिक वर्जन की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 3,299 युआन (लगभग 39,000 रुपये) और 16GB+512GB आइस व्हाइट वर्जन के लिए 3,799 युआन (लगभग 45,000 रुपये) है। कार्बन ब्लैक वेरिएंट की आधिकारिक बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि आइस व्हाइट वर्जन की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें