Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor 200 smart launched chck price and all details

50MP कैमरा और 5100mAh बैटरी वाला किफायती 5G फोन लाया ऑनर, इतनी है कीमत

ऑनर ने अपनी 200 सीरीज लाइनअप में एक नया फोन जोड़ा है, जिसका नाम Honor 200 Smart है। यह खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए है जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अच्छे फीचर वाला फोन चाहते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 04:45 PM
share Share

ऑनर ने अपनी 200 सीरीज लाइनअप में एक नया फोन जोड़ा है, जिसका नाम Honor 200 Smart 5G है। यह खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए है जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अच्छे फीचर वाला फोन चाहते हैं। यह फोन ऑनर 200, 200 प्रो और 200 लाइट की तुलना में ज्यादा किफायती ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है। फोन में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 35W सपोर्ट के साथ 5100mAh बैटरी है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत पर…

honor 200 smart

Honor 200 Smart 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

ऑनर 200 स्मार्ट में 2412×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 6.8 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है, इसलिए इसमें तस्वीरें काफी वाइब्रेंट और क्लियर दिखती हैं। यह एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास से बना है, जो इसे कुछ हद तक टिकाऊ बनाता है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है, जो ब्राउजिंग, सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करने और वीडियो देखने जैसे रोजमर्रा के कामों के लिए परफेक्ट है। यह 4GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹9999 से कम में मिल रहे ये 10 स्मार्टफोन; लिस्ट में सैमसंग भी
honor 200 smart

फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, 200 स्मार्ट में दो रियर कैमरे हैं: एक 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर और एक 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर। मेन कैमरा अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में अच्छी तस्वीरें ले सकता है, हालांकि इसमें फ्लैगशिप मॉडल जैसे एडवांस्ड फीचर्स नहीं हैं। 2 मेगापिक्सेल सेंसर पोर्ट्रेट के लिए ब्लर बैकग्राउंड इफेक्ट बनाने में मदद करता है, साथ ही इसमें सब्जेक्ट के करीब जाने के लिए इसमें 8X डिजिटल जूम भी है। यह 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरा अच्छी तस्वीरें कैप्चर करता है और 1080P वीडियो शूट कर सकता है।

honor 200 smart
ये भी पढ़ें:₹10749 में 120Hz डिस्प्ले वाला आईकू फोन, सेगमेंट में सबसे तेज, 6000mAh बैटरी भी

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी भी

फोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी है, जिससे यूजर्स लंबी बैटरी लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं। फोन में 35W ऑनर सुपरचार्ज का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। फोन में मिलने वाले बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। यह तेज इंटरनेट के लिए 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और तेज डेटा ट्रांसफर के लिए एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है। सेफ्टी के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल रिकग्निशन भी है।

कीमत, कलर और उपलब्धता

यह अब ऑनर ग्लोबल की ऑफिशियल वेबसाइट पर €219.90 (करीब 20,500 रुपये) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन दो कलर ऑप्शन - मिडनाइट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में लॉन्च किया गया है। मिडनाइट ब्लैक मॉडल 8.09 एमएम पतला है और इसका वजन 191 ग्राम है, जबकि फॉरेस्ट ग्रीन मॉडल 8.24 एमएम पतला है और इसका वजन 193 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें