नानी के घर में खेल रहे 3 साल के बच्चे पर गुलदार अटैक, 200 मीटर दूर मिला क्षतविक्षत शव
- नानी के घर में खेल रहे मासूम पर गुलदार ने अटैक किया है। तीन वर्षीय इस बच्चे का क्षतविक्षत शव गांव से करीब दो सौ मीटर दूर मिला। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
गुलदार ने एक बार फिर मासूम बच्चे का शिकार किया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग ने पिंजारा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही गुलदार को पकड़ा जाए।भिलंगना की हिंदाव पट्टी के पुर्वाल गांव में रविवार शाम गुलदार ने एक बच्चे को मार डाला।
तीन वर्षीय इस बच्चे का क्षतविक्षत शव गांव से करीब दो सौ मीटर दूर मिला। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय निवासी विक्रम घनाता ने बताया कि अपर केमर पट्टी के बनगांव का तीन वर्षीय राजकुमार पुत्र अंकित लाल डेढ़ माह पूर्व पुर्वाल गांव में अपनी नानी के घर आया था।
रविवार की शाम राजकुमार घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान करीब साढ़े पांच बजे गुलदार राजकुमार को उठा ले गया। इस पर नानी ने शोर मचाया। चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीण तत्काल बच्चे की तलाश में जुट गए।
थोड़ी देर बाद बच्चे का अधखाया शव गांव से करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला। घटना की सूचना पर रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इससे पूर्व 22 जुलाई को भी पुर्वाल गांव के पास भोन गांव में गुलदार ने नौ वर्षीय बालिका को शिकार बना लिया था।
इस पर वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी गुलदार का न तो अब तक शिकार किया जा सका है और न ही पकड़ा जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।