Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPad in 20000 rupees for the first time in Flipkart Big Billion Days Sale Here is how the deal works

पहली बार ₹20 हजार में Apple iPad खरीदने का मौका, Flipkart Sale की कमाल डील

Flipkart पर इन दिनों चल रही Big Billion Days Sale में ग्राहकों को केवल 20,000 रुपये में Apple iPad खरीदने का मौका मिल रहा है। बैंक ऑफर्स के चलते iPad (9th Gen) सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 01:25 AM
share Share

बड़ी स्क्रीन वाला पावरफुल टैबलेट चाहिए तो एंड्रॉयड टैब के बजाय iPad का चुनाव कर सकते हैं। बजट कम है और इस वजह से iPad के बारे में नहीं सोच रहे थे तो शायद आप भूल रहे हैं कि Flipkart पर इन दिनों Big Billion Days Sale चल रही है। सेल में iPad (9th Gen) को 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टैबलेट को पहली बार कम कीमत पर लिस्ट किया गया है और खास ऑफर्स अलग से दिए गए हैं।

ऐपल iPad (9th Gen) में A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ मल्टी-टास्किंग और हैवी टास्क आसानी से किए जा सकते हैं। यह टैबलेट ऑनलाइन स्टडीज से लेकर वीडियो एडिटिंग जैसी जरूरतें पूरी कर सकता है और मजबूत मेटल बिल्ड के साथ आता है। दमदार बैटरी लाइफ के चलते इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होती और इसमें 10.2 इंच का बड़ा डिस्पले दिया गया है। आइए इसपर BBD सेल में मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े:Flipkart पर Amazon से ₹18,000 सस्ते में iPhone 15, खरीदने का बड़ा मौका

इन ऑफर्स के साथ खरीदें iPad (9th Gen)

सेल के दौरान iPad के 64GB स्टोरेज वाले WiFi Only वेरियंट को 21,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card या फिर HDFC Bank Credit Card के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके चलते टैबलेट की कीमत 20 हजार रुपये के करीब रह जाएगी। iPad (9th Gen) दो कलर ऑप्शंस- सिल्वर और स्पेस ग्रे में उपलब्ध है।

ग्राहक पुराने डिवाइस के बदले 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं, जिसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। इन ऑफर्स के साथ आप 20 हजार रुपये से कम में भी iPad ऑर्डर कर पाएंगे।

ये भी पढ़े:Free Airpods और Apple Pencil पाने का मौका, लिमिटेड टाइम डील दे रहा है ऐपल

ऐसे हैं iPad (9th Gen) के स्पेसिफिकेशंस

ऐपल डिवाइस में 10.2 इंच का IPS LCD डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंस ग्लास और ऑइलोफोबिक कोटिंग के साथ मिलता है। साथ ही इसमें Apple A13 Bionic प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। बैक पैनल पर 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉल्स जैसी जरूरतों के लिए 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस iPad को हाल ही में लेटेस्ट iPadOS 18 का अपडेट मिला है। एल्युमिनियम बिल्ड वाला टैबलेट स्टीरियो स्पीकर्स ऑफर करता है।

सामने टच ID या फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑथेंटिकेशन के लिए मिलता है। इसमें 8557mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ दमदार बैकअप भी मिल रहा है। iPad में 3.5mm हेडफोन जैक और लाइटनिंग कनेक्टर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें