6799 रुपये में आपका होगा 8GB रैम वाला जबर्दस्त फोन, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में चौंकाने वाली डील
8जीबी तक की रैम (मेमरी फ्यूजन के साथ) और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले टेक्नो पॉप 8 की कीमत 6799 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसे 10% तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर आपको करीब 340 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है।
कम कीमत में पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Tecno Pop 8 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इस फोन को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी तक की रैम (4जीबी रियल+8जीबी वर्चुअल) और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6799 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसे 10% तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
फोन पर आपको करीब 340 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। फोन 330 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
टेक्नो पॉप 8 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में डाइनैमिक पोर्ट फीचर के साथ 6.56 इंच का डॉट-इन डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में आपको मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ टोटल 8जीबी तक की रैम मिलेगी। फोन का स्टोरेज 64जीबी का है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इस फोन की मेमरी को 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Unisoc T606 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-एज फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में दमदार साउंड के लिए डीटीएस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। यह फोन 400% के वॉल्यूम के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।