Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ulefone armor pad 4 ultra series unveils as world first 5g rugged tablet

दुनिया का पहला 5G रग्ड टैबलेट लाया पॉपुलर ब्रांड, फुल वॉटरप्रूफ, मिलेगी 16GB तक रैम

Ulefone ने Armor Pad 4 Ultra Series को दुनिया के पहले 5G रग्ड टैबलेट के रूप में पेश किया है, जिसमें बिल्ट-इन थर्मल इमेजिंग कैपेबिलिटीज भी हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 642 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 01:30 PM
share Share

अगर आप मजबूत और रफ एंड टफ यूज के लिए टैबलेट तलाश रहे हैं, तो Ulefone का नया टैब आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। ब्रांड ने Armor Pad 4 Ultra Series को दुनिया के पहले 5G रग्ड टैबलेट के रूप में पेश किया है, जिसमें बिल्ट-इन थर्मल इमेजिंग कैपेबिलिटीज भी हैं। इसे खासतौर से टफ कंडीशन में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। आर्मर पैड 4 अल्ट्रा सीरीज दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और थर्मल इमेजिंग वर्जन में आता है। टैब में 50 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है। कंपनी का कहना है कि इसमें 642 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। चलिए नजर डालते हैं इनकी कीमत और खासियत पर...

दुनिया का पहला 5G रग्ड टैबलेट

आर्मर पैड 4 अल्ट्रा सीरीज 5G कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला रग्ड टैबलेट है, जो उन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट है, जिन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में या फील्डवर्क के दौरान तेज, विश्वसनीय डेटा ट्रांसफर की आवश्यकता होती है। चाहे बड़ी फाइलों को डाउनलोड करना हो या स्मूद कम्युनिकेशन बनाए रखना हो, 5G सपोर्ट हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस सुनिश्चित करता है, जिससे यह एडवेंचर, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम्स और कंस्ट्रक्शन के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाता है।

दो वेरिएंट में आता है टैबलेट

टैबलेट दो वेरिएंट में आता है। स्टैंडर्ड मॉडल ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस पर फोकस्ड है, जो इसे उन लोगों के लिए है, जिन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए एक मजबूत डिवाइस की आवश्यकता होती है। जबकि थर्मल इमेजिंग मॉडल थर्मल सेंसर से लैस है, जिसे उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें अपने काम या आउटडोर एक्टिविटी के लिए सटीक तापमान रीडिंग और थर्मल इमेजिंग की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़े:Amazon Sale: ₹9999 से कम में मिल रहे ये 10 स्मार्टफोन; लिस्ट में सैमसंग भी
ulefone armor pad 4 ultra

थर्मल इमेजिंग टेक्नोलॉजी

थर्मल वर्जन में शामिल थर्मल सेंसर 160x120 रिजॉल्यूशन और 25 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जो स्मूद और सटीक थर्मल इमेजिंग प्रदान करता है। बिल्ट-इन थर्मोव्यू ऐप के साथ, यूजर थर्मल इमेज कैप्चर कर सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रियल टाइम में टेम्परेचर चेंज को मॉनिटर करने के लिए टाइम-लैप्स सिक्यूऐंस बना सकते हैं। यह आर्मर पैड 4 अल्ट्रा थर्मल वर्जन को इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन, फायर फाइटिंग और सर्च एंड रेस्क्यू जैसे कामों के लिए परफेक्ट बनाता है।

मिलिट्री ग्रेड रग्ड डिजाइन

आर्मर पैड 4 अल्ट्रा सीरीज टैब बेहद मजबूत है। यह IP68/IP69K रेटिंग के साथ आते हैं और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, जो सुनिश्चित करता है कि यह धूल, पानी और झटके सहित स्थितियों का सामना कर सकता है। इसके अलावा, टैबलेट में एक एलईडी कैंपिंग लाइट भी है, जो एक टॉर्च, हेडलाइट या कैंप लाइट का काम कर सकती है, जो कैंपिंग, फिशिंग और हाइकिंग जैसी आउटडोर एक्टिविटीज में काफी काम आता है।

ये भी पढ़े:₹10749 में 120Hz डिस्प्ले वाला आईकू फोन, सेगमेंट में सबसे तेज, 6000mAh बैटरी भी
ulefone armor pad 4 ultra

 

बड़ा डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ

टैबलेट में 10.36 इंच का 2K डिस्प्ले है, जो शार्प, इमर्सिव विजुअल प्रदान करता है, चाहे यूजर वीडियो देख रहे हों, थर्मल इमेज देख रहे हों या काम के लिए टैबलेट का उपयोग कर रहे हों। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट से लैस है, जो हैवी वर्कलोड को संभालने में सक्षम है। इसमें 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिससे यूजर ईजी मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। इसमें 11800mAh बैटरी है, जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। टैबलेट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 642 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

यूलेफोन आर्मर पैड 4 अल्ट्रा सीरीज 1 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है और यह यूलेफोन के अलीएक्सप्रेस स्टोर पर उपलब्ध होगी। स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत $279.99 (लगभग 23,500 रुपये) है, जबकि थर्मल वर्जन $329.99 (लगभग 28,000 रुपये) में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने दिखाया वीडियो टीजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें