Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DU student rape by hotel owner in delhi

होटल के कमरे में घुस आया मालिक, DU की छात्रा को बनाया हवस का शिकार

तुषार के साथ कमरे में आए दो शख्स तो चले गए, लेकिन वह कमरे में ही रहा। इसके बाद तुषार ने उसके साथ रेप म किया।

Aditi Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Sep 2024 11:08 AM
share Share
Follow Us on

देश की राजधानी दिल्ली में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर ऐसी ही वारदात सामने आई है जिसमें इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा को निशाना बनाया गया है।

 घटना दिल्ली के सीआर पार्क इलाके की बताई जा रही है। जानकार के मुताबिक सीआर पार्क के होटल में डीयू की छात्रा के साथ दरिंदगी की गई है। रेप का आरोप होटल के मालिक पर लगा है। पीड़ित छात्रा का मेडिकल और काउंसलिंग कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी होटल मालिक की पहचान 42 वर्षीय तुषार के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा दक्षिणी दिल्ली इलाके में ही रहती है। उसके घर में मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण वह सीआर पार्क स्थित एक होटल में रुकी थी। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बताया कि वह 24 और 25 सितंबर की रात को होटल के कमरे में थी। तभी होटल का मालिक तुषार कमरे में आया।

तुषार के साथ कमरे में आए दो शख्स तो चले गए, लेकिन वह कमरे में ही रहा। इसके बाद तुषार ने उसके साथ रेप म किया। छात्रा ने शोर मचाने की कोशिश की, मगर उसका मुंह दबा दिया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि छात्रा एक सितंबर से होटल में रह रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें