Public WiFi से कनेक्ट करते वक्त सावधान, नहीं रहेगा पर्सनल डाटा लीक होने का डर
किसी भी पब्लिक WiFi से अपने डिवाइस को कनेक्ट करने की स्थिति में आपको अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। ऐसे नेटवर्क्स पर सक्रिय अटैकर्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एयरपोर्ट हो, होटल हो या फिर रेलवे स्टेशन, आजकल हर जगह WiFi का फायदा मिलता है। यूजर्स जब चाहें Free में इंटरनेट का फायदा ले सकते हैं और अपने डिवाइसेज आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, हैकर्स इन पब्लिक नेटवर्क्स पर सक्रिय रहते हैं और इनसे कनेक्ट करने वालों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं। आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे पर्सनल डाटा सुरक्षित रखा जा सके।
यूज करना चाहिए VPN
आप WiFi से कनेक्ट करने के बाद VPN ऐप्स और सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) है और यह डिवाइस से सर्वर के बीच एक सेफ कनेक्शन बना देता है। इससे डाटा पूरी तरह सुरक्षित रखता है और आपका IP एड्रेस भी शेयर नहीं किया जा सकता।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यूज करें
डिवाइस में एक्सट्रा सुरक्षा लेयर बनाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यूज किया जा सकता है। इसमें डाटा पूरी तरह सेफ रहता है और डिवाइस तक हैकर्स को पहुंच नहीं मिलती। इसका फायदा ढेरों सोशल मीडिया ऐप्स पर मिलता है और कई सेवाओं में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल किया जा सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और लैपटॉप देखें
सेंसिटिव जानकारी शेयर ना करें
ध्यान रहे कि आपको पब्लिक WiFi का यूज करते वक्त कभी भी कोई सेंसिटिव जानकारी एंटर नहीं करनी है। उदाहरण के लिए आपको कोई फॉर्म भरने या फिर बैंकिंग से जुड़े काम ऐसे नेटवर्क पर नहीं करने चाहिए। इस दौरान हैकर्स सुरक्षा को बायपास करने के बाद इस जानकारी को चोरी कर सकते हैं।
अपडेट करते रहें फोन का सॉफ्टवेयर
एक बात पर ध्यान देना बेहद जरूरी है कि आपका डिवाइस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम करे। ऐसे अपडेट्स OS में मौजूद खामियों को फिक्स करते रहते हैं और हैकिंग से भी सुरक्षा दी जाती है। ऐसे में फोन को अपडेट रखना भी WiFi नेटवर्क से कनेक्ट करने पर बेहतर सुरक्षा देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।