भारतीयों की बदली पसंद, अब खूब बिक रहे हैं इन कंपनियों के 5G फोन; दमदार वापसी
भारतीय मार्केट में पावरफुल स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ी है और कुछ ट्रेंड्स में बदलाव देखने को मिले हैं। चुनिंदा ब्रैंड्स का मार्केट शेयर भी पिछली तिमाही में तेजी से बढ़ा है।
लंबे वक्त से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक जैसा ट्रेंड बरकरार था लेकिन अब चुनिंदा कंपनियां इसे बदल रही हैं और भारतीय ग्राहकों की पसंद भी बदली है। IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि भारतीय मार्केट में अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने जोरदार वापसी की है। साल 2024 की आखिरी तिमाही में मोटोरोला के पास 5.7 प्रतिशत मार्केट शेयर है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शेयर केवल 2.4 प्रतिशत था।
भारत में वैसे तो सबसे बड़ा मार्केट शेयर चाइनीज कंपनियों के साथ रहता है लेकिन मोटोरोला कमाल कर रहा है। तीसरी तिमाही में दर्ज की गई बढ़त पिछले साल के मुकाबले 149.5 प्रतिशत है। दूसरी किसी कंपनी ने ऐसी ग्रोथ नहीं दिखाई है। 2024 की तीसरी तिमाही के मार्केट शेयर की बात करें तो वीवो के पास सबसे ज्यादा 15.8 प्रतिशत शेयर है। इसके बाद ओप्पो के पास 13.9 प्रतिशत और सैमसंग के पास 12.3 प्रतिशत हिस्सा है।
इस कंपनी ने भी दिखाई जबरदस्त बढ़त
मोटोरोला अकेली कंपनी नहीं है, जिसके स्मार्टफोन्स अब खूब खरीदे जा रहे हैं। उसके बाद iQOO ने सबसे ज्यादा 101.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। इसका मार्केट शेयर 4.2 प्रतिशत दर्ज किया गया है, हालांकि यह मोटोरोला से पीछे है। इसके अलावा मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में वनप्लस को पीछे छोड़ दिया है और इसका शेयर 6.2 प्रतिशत से घटकर 3.6 प्रतिशत रह गया है। वनप्लस ने 39.3 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया है।
इन वजहों से बढ़ी मोटोरोला फोन्स की बिक्री
पिछले कुछ महीनों में मोटोरोला ने अपने डिवाइसेज की मार्केटिंग पर खूब ध्यान दिया है और अपनी सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी में भी बदलाव किया है। मोटोरोला स्मार्टफोन्स के साथ सबसे बड़ी दिक्कत उसे मिलने वाली सॉफ्टवेयर अपडेट्स थे। यूजर्स की शिकायत थी कि मोटोरोला स्मार्टफोन्स को सॉफ्टवेयर अपडेट्स नहीं मिलते लेकिन नई पॉलिसी भी डिवाइसेज को पांच अपग्रेड्स देना कन्फर्म करती है।
पहले मोटोरोला फोन्स को तीन सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स मिलते थे लेकिन इनका वादा केवल हाई-एंड फोन्स के लिए किया गया था। ऐसे में एंट्री-लेवल या बजट सेगमेंट में डिवाइसेज को अपडेट मिलेगा या नहीं, यूजर्स को पता नहीं होता था। अब गूगल और सैमसंग प्रीमियम फोन्स में 7 साल तक अपडेट्स मिल रहे हैं, ऐसे में मोटोरोला ने भी जरूरी बदलाव किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।