12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Motorola फोन ₹15 हजार से कम में, बड़ा डिस्काउंट
ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Motorola G64 5G स्मार्टफोन खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को 15 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है।
बजट सेगमेंट में पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश है और डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्टोरेज तक कोई समझौता नहीं करना चाहते तो Motorola G64 5G पर खास डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट ग्राहक 15 हजार रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। यह डिस्काउंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है।
मोटोरोला का बजट डिवाइस दमदार बिल्ड क्वॉलिटी के अलावा MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस भी ऑफर करता है। इस फोन में 12GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है, जिससे यूजर्स एकसाथ कई ऐप्स इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में एक दर्जन से ज्यादा 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है और OIS सपोर्ट वाला 50MP कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है।
खास ऑफर्स के साथ और भी कम कीमत
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart ने 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Moto G64 5G को 14,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। इस डिवाइस के लिए Axis Bank और IDFC Bank क्रेडिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और फोन की कीमत 13,999 रुपये रह जाएगी। Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर भी 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।
आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदना चाहें तो उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 8,600 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। Moto G64 5G को चार कलर ऑप्शंस- आइस लिलैक, मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और रेड बेरी में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Motorola G64 5G के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ और 8MP सेकेंडरी लेंस वाला डुअल कैमरा दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 6000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।