पुराने स्मार्टफोन को बनाएं नए जैसा फोन, अपनाएं ये Tricks सुपर फास्ट चलेगा मोबाइल
अगर आपको एक नया फोन खरीदना है तो थोड़ा रुक जाएं। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पुराने स्मार्टफोन फोन को नए फोन जैसा बना सकती हैं। जिसके बाद आपका पुराना फोन फास्ट चल सकेगा।
फेस्टिवल सीजन खत्म हो चुका है और इसके साथ ही सभी जगह लगी सेल में मिलने वाला डिस्काउंट भी कम हो गया है। ऐसे में अगर आपको एक नया फोन खरीदना है तो थोड़ा रुक जाएं। क्या पता आपको फिर से कोई अच्छी डील या ऑफर मिल जाए। तब तक अगर आप पुराना फोन को नया जैसा बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये ट्रिक्स।
अगर आपका फोन पांच साल से कम पुराना है और अभी भी चल रहा है, तो आप इसकी स्पीड में सुधार कर इसको नया बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पुराने स्मार्टफोन फोन को नए फोन जैसा बना सकती हैं।
फोन से Uninstall कर दें बेकार के Apps
हमारे स्मार्टफोन में ढेरों ऐप्स मौजूद रहते हैं। इनमें से कुछ का ही इस्तेमाल हम रेग्युलर करते हैं। ऐसे में जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे, उन्हें फोन से अनइंस्टॉल कर दें।
सॉफ़्टवेयर कम्पेटिबिलिटी चेक करें
Apple के iOS और Google के Android सॉफ़्टवेयर का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करें। ये अपडेट पुराने फोन को फिर से नया फील दे सकते हैं। इसके साथ ही फोन अपडेट होने से कई बग फिक्स हो सकते हैं जिससे फोन फास्ट चलने लगेगा। सिस्टम और सुरक्षा अपडेट अलग-अलग हैं। इसके लिए सेटिंग ऐप में अपना Android वर्जन चेक और अपडेट करें।
फोन को रोज करें रिस्टार्ट
फोन को रिस्टार्ट करने से भी रैम फ्री हो जाती है और ऐप्स रीसेट हो जाती हैं। जिन फोन्स में रैम कम होती है, उनके लिए यह तरीका काफी काम आ सकता है।
फोन चार्ज करने की आदतों को सही करें
यदि आपका केबल डैमेज है तो उसे बदल दें। बैटरी को बार-बार 100% चार्ज करना या 15% से नीचे अपने फोन का उपयोग करना फोन के लिए अच्छा नहीं है।
फैक्ट्री रिसेट करें
अगर फोन में सभी ट्रिक्स इस्तेमाल करने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा है, तब आखिरी तरीका फैक्ट्री रिसेट का है। इसके जरिए आपका फोन पूरी तरह से नए जैसा हो जाएगा। ध्यान देने वाली बात है कि आपका पूरा डेटा भी डिलीट हो जाएगा। इसलिए सभी तस्वीरें, वीडियोज और कॉन्टैक्ट का बैकअप रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।