Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to follow Barbie Box trend and make yourself an action figure using ChatGPT

खुद को ऐसे बनाएं बार्बी डॉल, खूब वायरल हो रहा ऐक्शन फिगर ट्रेंड; यह है तरीका

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है, जिसे Barbie Box नाम दिया गया है। आप चाहें तो खुद को एक ऐक्शन फिगर या बार्बी जैसा बना सकते हैं। हम यहां ऐसा करने का तरीका बता रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
खुद को ऐसे बनाएं बार्बी डॉल, खूब वायरल हो रहा ऐक्शन फिगर ट्रेंड; यह है तरीका

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई नया ट्रेंड वायरल हो जाता है और Ghibli Studio Style के बाद हाल ही में जिस ट्रेंड ने सोशल मीडिया यूजर्स को लुभाया है, वह है- Barbie Box ट्रेंड। इंस्टाग्राम, फेसबुक और X से लेकर वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो तक, हर जगह लोग खुद को बार्बी डॉल और ऐक्शन फिगर के अवतार में पेश कर रहे हैं।

नए ट्रेंड में AI और ChatGPT जैसे टूल्स को यूज किया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि यह ट्रेंड क्या है और आप इसे ChatGPT की मदद से कैसे अपना सकते हैं।

क्या है AI Barbie Box ट्रेंड?

Barbie Box ट्रेंड एक ऐसा डिजिटल कॉन्सेप्ट है, जिसमें यूजर्स खुद की फोटो को बार्बी डॉल बनाकप पेश कर सकते हैं, जैसे कि वे एक खिलौने की पैकेजिंग में रखे गए हों। यह कॉन्सेप्ट बार्बी डॉल से प्रेरित है और AI के जरिए यूजर्स खुद को डॉल या ऐक्शन फिगर बना सकते हैं। ChatGPT को सही प्रॉमप्ट देते हुए आप एक शानदार बार्बी या ऐक्शन फिगर फोटो बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:AI के जरिए बन रहा है फेक आधार कार्ड, ChatGPT को लेकर नए खुलासे ने बढ़ाई परेशानी

आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

1. सबसे पहले अपनी एक हाई-क्वॉलिटी फोटो चुनें

Barbie-style इमेज बनाने के लिए सबसे पहले एक अच्छी क्वालिटी की फोटो का चुनाव करें। इसमें लाइटिंग ठीक हो, चेहरा साफ दिखे और बैकग्राउंड ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड ना हो। आप चाहें तो अपने पालतू जानवर या किसी दोस्त की फोटो भी यूज कर सकते हैं।

2. ChatGPT की मदद से परफेक्ट प्रॉम्प्ट बनवाएं

ChatGPT को बताइए कि आप किस तरह की बार्बी या ऐक्शन फिगर फोटो चाहते हैं। उदाहरण के लिए, “मैं अपनी फोटो को बार्बी स्टाइल डॉल में बदलना चाहती हूं जिसमें चमकदार बाल, गुलाबी रंग का आउटफिट, हल्का मेकअप, और एक खिलौने जैसी बॉक्स पैकेजिंग हो।” ChatGPT आपके लिए एक ऐसा प्रॉम्प्ट तैयार करेगा जिसे आप सीधे AI इमेज जेनरेटर में डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पहले की थी बुराई, अब भारत की तारीफ में लगे ChatGPT के मालिक; अचानक उमड़ा प्यार

3. AI इमेज जेनरेटर टूल यूज करें

आपके पास एक परफेक्ट प्रॉम्प्ट है, तो उसे DALL·E, Midjourney या Stable Diffusion जैसे टूल में डालिए। यदि आपके पास इनमें से कोई भी टूल नहीं है, तो कुछ वेबसाइट्स और ऐप्स फ्री या ट्रायल वर्जन में ये सुविधाएं देती हैं। आप सीधे ChatGPT की मदद भी ले सकते हैं।

स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश फॉलो करें और प्रॉम्प्ट पेस्ट करके अपने बार्बी लुक का इंतजार करें। कुछ ही पलों में आपको एक डॉल जैसी इमेज मिल जाएगी।

आप चाहें तो Canva, Photoshop या Pixlr जैसे एडिटिंग टूल्स से इस फोटो को और बेहतर बना सकते हैं। स्लाइट ब्लर, ग्लो इफेक्ट और सॉफ्ट ब्रश जैसी तकनीकें आपकी तस्वीर को और ज्यादा प्लास्टिक-डॉल जैसा फिनिश देंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें