Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor Pad X9a tablet launched with huge battery and android 15

Honor लाया बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट, बड़ी बैटरी के साथ Android 15 का मजा

टेक ब्रैंड ऑनर की ओर से इसका नया टैबलेट Honor Pad X9a लॉन्च कर दिया गया है। इसमें बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Android 15 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
Honor लाया बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट, बड़ी बैटरी के साथ Android 15 का मजा

चाइनीज टेक कंपनी Honor की ओर से नया टैबलेट Honor Pad X9a को नए एडिशन के रूप में लॉन्च किया है। यह टैबलेट 11.5-इंच के LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। धांसू परफॉर्मेंस ऑफर करने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर और 8300mAh की बैटरी मिलती है। यह डिवाइस Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर काम करता है। इसे मलेशिया में पेश किया जाएगा।

कंपनी ने अभी तक Honor Pad X9a की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे मलेशिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह टैबलेट ग्रे कलर में उपलब्ध होगा और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। हालांकि, इसके भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

ये भी पढ़ें:सस्ते में आया Lenovo का टैबलेट, तगड़ी बैटरी और MediaTek प्रोसेसर के साथ 4GB रैम

ऐसे हैं Honor Pad X9a के स्पेसिफिकेशंस

ऑनर के नए टैबलेट में 11.5-इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले (1504x2508 पिक्सल रेजॉल्यूशन) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 128GB स्टोरेज मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 8300mAh क्षमता वाली बैटरी 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है और 70 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। यह WiFi और Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में OnePlus का बड़ा टैबलेट, मेटल डिजाइन और Dolby Atmos स्पीकर्स

ऑनर टैबलेट की मोटाई 6.77mm और वजन 475 ग्राम है। ऐसे में Honor Pad X9a दमदार बैटरी, स्मूथ डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में शानदार एंट्री कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें