Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lenovo Tab K9 tablet launched with MediaTek chipset and 4GB ram

सस्ते में आया Lenovo का टैबलेट, तगड़ी बैटरी और MediaTek प्रोसेसर के साथ 4GB रैम

लेनोवो की ओर से भारतीय मार्केट में नया टैबलेट Lenovo Tab K9 नाम से लॉन्च किया गया है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है और 5100mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
सस्ते में आया Lenovo का टैबलेट, तगड़ी बैटरी और MediaTek प्रोसेसर के साथ 4GB रैम

चाइनीज टेक ब्रैंड Lenovo की ओर से एक नया सस्ता टैबलेट Lenovo Tab K9 लॉन्च किया गया है और इसे Tab One नाम भी दिया गया है। इस टैबलेट में 8.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में बड़ी 5100mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

नए Lenovo Tab K9 में 8.7 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1340x480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के अलावा 480 nits की ब्राइटनेस दी गई है और इस डिस्प्ले में 86 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए यह ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है। टैबलेट आउट-ऑफ-द बॉक्स Android 14 के साथ आता है, और इसपर Lenovo ZUI 16 स्किन दी गई है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में OnePlus का बड़ा टैबलेट, मेटल डिजाइन और Dolby Atmos स्पीकर्स

कंपनी का दावा है कि इस फोन को जल्द Android 15 अपडेट मिलेगा और साल 2027 तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलते रहेंगे। इस फोन में 4GB रैम दी गई है और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस में 5100mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे 12.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल सकता है और 16.5 घंटे का वेब ब्राउजिंग टाइम मिलेगा।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स, शुरुआती कीमत ₹20 हजार से भी कम

कंपनी ने फिलहाल इस डिवाइस की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया है लेकिन इसे बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स मिलते हैं और 2MP फ्रंट के अलावा 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट का वजन केवल 320 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें