फिटनेस लवर बनने को तैयार? तो FREE में मिल रही है Apple Watch; रोज चलने होंगे इतने स्टेप्स
ग्राहकों को HDFC Ergo और Zopper के साथ दिए जा रहे ऑफर के तहत एकदम फ्री में Apple Watch क्लेम करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए उन्हें रोज तय स्टेप्स चलने होंगे।
अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं और रोज दौड़ लगाने या वॉकिंग को तैयार हैं तो Free Apple Watch पाने का अच्छा मौका मिल रहा है। भारतीय ग्राहकों को खास मौका देने के लिए HDFC Ergo ने Zopper के साथ पार्टनरशिप की है। यह इंश्योरेंस डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म उन ग्राहकों को फ्री में वॉच ऑफर कर रहा है, जो तय शर्त पूरी करने को तैयार हैं। आइए आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं।
प्रीमियम ऐपल वॉच फ्री में पाना चाहते हैं, तो 'India Gets Moving' ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो फिटनेस और इंश्योरेंस बेनिफिट्स को एक साथ जोड़ता है। इस ऑफर के तहत, अगर आप रोजाना दिए गए फिटनेस टारगेट को पूरा करते हैं, तो आपको Apple Watch की कीमत के बराबर रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। इस तरह आपकी वॉच एकदम Free हो जाएगी।
ऐसे काम करेगा Free Apple Wath ऑफर
ग्राहकों को नजदीकी Apple Stores (resellers), Croma और Reliance Digital वगैरह से Apple Watch खरीदने का मौका मिलता है और ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ ग्राहकों को रोज 15000 स्टेप्स चलने होंगे और सालभर रोज ऐसा करने पर उनकी वॉच फ्री हो जाएगी क्योंकि स्टेप्स के हिसाब से यूजर्स को रिवार्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। ये पॉइंट्स HDFC Ergo Here ऐप में मिलेंगे।
ऐसे काम करेगा पॉइंट्स और रिफंड का सिस्टम
यूजर्स के रिवार्ड पॉइंट्स नीचे बताए गए सिस्टम से तय होंगे। ये पॉइंट्स स्टेप्स के हिसाब से काउंट किए जाएंगे।
Up to 8000 steps - 0 points
8000 - 10,000 steps - 1 point
10,001 - 12,000 steps - 2 points
12,0001 - 15,000 steps - 3 points
15,000 steps+ - 4 points
आइए समझते हैं कि आपको रोज तय स्टेप्स पूरे करने पर कितना रिफंड मिलेगा।
30 points से कम - 0% refund
31-50 points - 10% refund
51-70 points - 30% refund
71-90 points - 60% refund
91-110 points - 80% refund
110 points से ज्यादा - 100% refund
कुल मिलाकर आपको सालभर रोज 15 हजार से ज्यादा स्टेप्स फॉलो करने हैं और ऐपल वॉच के जरिए मिलने वाले रिवार्ड्स इसकी कीमत से ज्यादा हो जाएंगे। इस तरह वॉच फ्री हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।