Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone 17 Pro rumors and leakes suggest new camera and design upgrades

नए iPhone 17 Pro में मिलेंगे कौन से अपग्रेड्स, लीक्स में हुआ इन बातों का खुलासा

ऐपल के अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 लाइनअप से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। नए आईफोन में कैमरा से लेकर डिजाइन तक के कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 12:35 PM
share Share
Follow Us on

ऐपल ने बीते सितंबर में लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है। इसके बाद से ही अगले आईफोन लाइनअप से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं। बेशक iPhone 17 सीरीज को अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाए लेकिन इसमें कई बड़े बदलावों के संकेत मिले हैं। पहली बार इस सीरीज में कंपनी प्लस मॉडल हटाकर एयर या स्लिम मॉडल शामिल कर सकती है। साथ ही सभी iPhone 17 मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले मिल सकते हैं। आइए आपको iPhone 17 Pro में मिलने वाले अपग्रेड्स की जानकारी देते हैं।

सबसे बड़ा बदलाव iPhone 17 Pro के डिजाइन में देखने को मिल सकता है। सामने आया है कि कंपनी इस डिवाइस से टाइटेनियम फ्रेम हटाने जा रही है और इसमें एल्युमिनियम फ्रेम मिल सकता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर नया कैमरा बंपर देखने को मिल सकता है। इसे भी एल्युमिनियम से क्राफ्ट किया जाएगा और यह Google Pixel 9 के कैमरा सेटअप जैसा हो सकता है। ऐसा हुआ तो लंबे वक्त बाद Pro मॉडल्स में बैक पैनल पर कुछ नया देखने को मिल सकता है क्योंकि मौजूदा ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल कई मॉडल्स में दिया गया है।

ये भी पढ़ें:इतना पतला iPhone ला रहा है ऐपल कि नहीं लगा पाएंगे SIM, रिपोर्ट में खुलासा

पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा चिप अपग्रेड

हर साल की तरह 2025 में भी कंपनी डिवाइसेज को परफॉर्मेंस अपग्रेड ऑफर करेगी। iPhone 17 Pro में ऐपल का नेक्स्ट-जेनरेशन A19 Pro चिप मिल सकता है। इस चिपसेट को कंपनी TSMC के एडवांस्ड थर्ड-जेनरेशन 3nm प्रोसेसर की मदद से तैयार किया जाएगा। इसके साथ मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले लेटेस्ट मॉडल्स की मल्टी-टास्किंग और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में सुधार होगा। इसके अलावा नए iPhone 17 मॉडल्स में ऐपल का WiFi 7 चिपसेट मिल सकता है।

मिल सकती है पहले से ज्यादा रैम और मेमोरी

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में बड़ा रैम अपग्रेड मिल सकता है और 12GB रैम मिलने की उम्मीद है। ज्यादा रैम का फायदा यह है कि यूजर्स के लिए बेहतर मल्टी-टास्किंग के अलावा खास ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स की प्रोसेसिंग में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इसकी तुलना में सभी iPhone 16 मॉडल्स में 8GB रैम दी गई है। यह मेमोरी अपग्रेड बेहतर एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट ऑफर करेगा। नए iPhone 17 मॉडल्स में पहले के मुकाबले छोटा डायनमिक आईलैंड मिल सकता है और इसके साथ डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:लेटेस्ट iPhone 16 पर पूरे 7000 रुपये की छूट, Amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

कैमरा सिस्टम में भी किए जाएंगे कई सुधार

नए iPhone 17 लाइनअप में सभी मॉडल्स 24MP सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ आ सकते हैं। मौजूदा iPhone 16 सीरीज में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है, यानी इसका रेजॉल्यूशन डबल होने जा रहा है। इसके अलावा iPhone 17 Pro मॉडल्स में मौजूदा 12MP टेलीफोटो कैमरा के मुकाबले 48MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। इस तरह यूजर्स को लो-लाइट फोटोग्राफी परफॉर्मेंस से लेकर जूम क्षमता में सुधार देखने को मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें